TS Singh Deo : वादे अधूरे हैं मगर पूरे करने को अटल हूं
Chhattisgrah मंत्री टीएस सिंहदेव ने जन घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं होने पर जनता से मांगी माफी

छत्तीसगढ़ के जन घोषणा पत्र में किए गए कई वादे अभी पूरे होना बाकी हैं। इसे लेकर जन घोषणा पत्र के संयोजक और प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने लिखा है कि वे प्रदेश में बेरोजगार शिक्षाकर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों और अन्य युवाओं की पीड़ा से दु:खी और शर्मिंदा हैं। उन्होने लिखा है कि जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपसे किया गया है. उसे पूरा करने के लिए मैं अटल हूं।
सभी बेरोज़गार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूँ। जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 30, 2020
यही विश्वास दिला रहा हूँ कि सरकार प्रयास कर रही है। हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे।
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के ट्विटर एकाउंट और उनके मेल पर शिक्षाकर्मियों विद्या मितान और बेरोज़गार युवाओं के ट्वीट और मेल आ रहे थे। इनमें लोग समस्याओं के साथ जन घोषणा पत्र के वायदे का जिक्र कर रहे थे। इन वादों को पूरा किया जाना शेष है। सिंहदेव ने लिखा है कि सरकार के प्रयास चल रहे हैं भरोसा रखें।