Raipur : 55 रेल कोच में 440 आइसोलेशेन वार्ड

55 कोच में कुल 440 आइसोलेशन वार्ड और रेलवे के कम्युनिटी सेंटर, रेलवे इंस्टीट्यूट और आरपीएफ बैरक में क्वारेंटाइन सेंटर के 122 बेड तैयार किए हैं।

Publish: Jun 14, 2020, 05:54 AM IST

रायपुर में शनिवार को 16 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1568 हो गई है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 938 है,जबकि 544 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 है।  कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर हर संभव तैयारी की जा रही है। अब इसमें रेलवे ने एक नई पहल की है रायपुर रेल मंडल ने 55 कोच तैयार किए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित रोगियों की संख्या में वृद्धि होने पर इन कोचों का उपयोग किया जाएगा।

रायपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत 55 कोच में कुल 440 आइसोलेशन वार्ड और रेलवे के कम्युनिटी सेंटर, रेलवे इंस्टीट्यूट और आरपीएफ बैरक में क्वारंटाइन सेंटर के 122 बेड तैयार किए हैं। इन कोच को सैनिटाइज करके मेडिकल इक्विपमेंट्स लगाकर आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित कर दिया है।

मरीजों की संख्या बढ़ने पर काम आएंगे 55 कोच

कोरोना से संक्रमित मरीजों को रखने के लिए रेलवे ने कोच में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है। जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जाएगा। रेलवे ने इन कोचों के आइसोलेशन वार्ड में मुख्य रूप से दो शौचालयों को फर्श लगाकर बाथरूम में बदला दिया है। बाथरूम में हैंड शॉवर, एक बाल्टी और मग की सुविधा दी गई है। मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है। अलग-अलग पार्टिशंस, चार बॉटल होल्डर्स लगाए गए हैं। मेडिकल इक्युपमेंट के लिए हर डिब्बे में 220 वोल्ट, बाहर के लिए 415 वोल्ट की बिजली सपलाई का इंतजाम किया गया है। हर कोच में प्लास्टिक कर्टन लगाए गए हैं। कोच में चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं। आइसोलेशन कोच दुर्ग रेलवे स्टेशन के वाशिंग यार्ड में तैयार हुए हैं।

मेडिकल सुविधाओं से सुसज्जित है रेलवे के कोच

नॉन-एसी आईसीएफ स्लीपर कोच को आइसोलेशन कोच में बदला गया है। कोच के वॉश बेसिन में लिफ्ट प्रकार के हैंडल के साथ नल लगाया गया है। नल को सही ऊंचाई में फिट किया जाएगा ताकि लोगों को पानी भरने में परेशानी ना हो। कोच के उपयोग में आने पर चिकित्सा विभाग द्वारा दो ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके लिए इस कैबिन के साइड बर्थ पर क्लैंपिंग की व्यवस्था है। हर कैबिन से मीडिल बर्थ को हटा दिया गया है। मेडिकल उपकरण रखने के लिए हर केबिन में दो होल्डर दिए गए हैं। कैबिन में अंदर मच्छरों को रोकने के लिए उचित वेंटिलेशन के लिए खिड़कियों पर मच्छरदानी प्रदान की व्यवस्था है। हर कैबिन में लाल, पीला और नीले रंग के 3 डस्टबिन रखे गए हैं। लैपटॉप और मोबाइल चार्ज करने के लिए सभी कोच में चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था भी दी गई है।

सरकार भी कोरोना से निपटने की तैयारी में जुटी

छत्तीसगढ़ में 141 कोविड केयर सेंटर जिलों में स्थापित किये जा रहे हैं। जहां 7234 बिस्तर उपलब्ध होंगे। साथ ही 6500 बिस्तर के अतिरिक्त कोविड केयर यूनिट की स्थापना की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चिंताजनक स्थिति को देखते हुए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 150 और सुभाष स्टेडियम में 70 बेड का अस्पताल बना रहे हैं। ऐसे ही अस्पताल अन्य जिलों में भी तैयार करने की तैयारी है।