Chhattisgarh : दुर्ग में कोरोना पॉजिटिव मिले 5 सुरक्षाकर्मी  

छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना मरीज 2545 हैं जिनमें से 1885 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है

Publish: Jun 28, 2020, 08:05 AM IST

छत्तीसगढ़ में पुलिस और सेना के जवानों में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुर्ग में शनिवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मरीज मिले हैं। इसमें तीन पुलिसकर्मी और दो बीएसएफ के जवान हैं। तीनों पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग मोहननगर थाने में थी। दूसरी ओर राजनांदगाव में भी शनिवार को भर 18 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें लखोली से 8, गंज चौक, कंचन बाग, मानपुर से 1-1, मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 3, मोहला और खैरागढ़ से 2-2 शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना मरीज 2545 हैं जिनमें से 1885 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में 647 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं इस वायरस से संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई है

नगर निगम ने वसूला 9 लाख से ज्यादा का जुर्माना

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नगर निगम सख्ती से गाइड लाइन का पालन करवा रहा है। रायपुर नगर निगम ने 25 जून तक के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार सवा 9 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया है। ये वसूली नगर निगम ने 9322 लोगों पर जुर्माना लगाकर की है। नगर निगम ने 7908 लोगों को बिना मास्क लगाए पकड़ा और जुर्माने के 672142 रुपए वसूले वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 818 लोगों से 108040 रुपए जुर्माना वसूला गया है। नगर निगम ने सड़क पर थूकने वाले 517 लोगों से 66990 रुपए जुर्माना वसूला है। आपको बता दें कि नगर निगम ने बिना मास्क घूमने पर 100 रुपए , सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 500 रुपए और सार्वजनिक स्थान पर थूंकने पर एक हजार रुपए की पैनल्टी रखी है। क्योंकि सबसे ज्यादा संक्रमण थूकने से फैलता है।