Chhattisgarh: बीजापुर में 2 दिन में 4 एनकाउंटर, 1 नक्सली का शव बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार की सुबह हुई मुठभेड़ में हथियार और विस्फोटक भी बरामद

Updated: Sep 28, 2020, 10:59 PM IST

Photo Courtesy: Bhaskar.com
Photo Courtesy: Bhaskar.com

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है। सोमवार की सुबह हुई इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने का दावा भी सुरक्षा बलों ने किया है। बस्तर के आईजी पी सुंदराज ने घटना की पुष्टि की है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए संदिग्ध नक्सली के शव साथ ही पुलिस ने हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं। दो दिनों के भीतर बीजापुर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ यह चौथी मुठभेड़ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के पेद्दापाल और हीरानार के जंगलों में आज नक्सलियों की टीम से डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों का सामना हुआ। नक्सलियों की ओर से सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग की गई। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। मारे गए नक्सली की पहचान फिलहाल नहीं की जा सकी है।

तीन दिन पहले निकली थी टीम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में निकली थी। टीम  एडेसमेट्टा, पीडिया, अंडरी, तामोड़ी, हीरानार और पेद्दामार के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान बीते रविवार को तीन बार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। उन मुठभेड़ों में भी कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन किसी का शव बरामद नहीं हुआ था।