Chhattisgarh : MLA पॉजिटिव विधानसभा 5 दिन के लिए सील

छत्तीसगढ़ के 13 ऑरेंज जोन रेड जोन में पहुंचेे, 6 दिन में रेड जोन की संख्या 68 से बढ़कर 95 हो हुई

Publish: Jun 24, 2020, 07:18 AM IST

छत्तीसगढ़ के पांच जिलों से आज कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 832 हो गई है। डोंगरगढ़ से कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा को 5 दिनों के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है। विधायक दलेश्वर साहू विधानसभा में हुई बैठक भी शामिल हुए थे। विधानसभा सचिवालय को 24 से 28 जून तक बंद रखा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 29 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में रायपुर के एक पुलिस इंस्पेक्टर के परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं। TI के परिवार के पॉजेटिव आने पर पूरे थाने को सील कर दिया गया है। वहीं TI के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को क्वारंटीन में भेज दिया गया है। दरअसल पुरानी बस्ती थाना प्रभारी के पिता बिहार से आये थे।  टीआई समेत पूरे थाना स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है। पुरानी बस्ती थाने का कामकाज का जिम्मा टिकरापारा थाना को सुपुर्द किया गया है।

13 नए इलाके ओरेंज से रेड जोन में पहुंचे

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के 13 ऑरेंज जोन भी अब रेड जोन में पहुंच गए हैं। वहीं 3 नए इलाके ऑरेंज में शामिल हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 6 दिन में रेड जोन की संख्या 68 से बढ़कर 95 हो गई है। दरअसल ऑरेंज जोन में शामिल 13 ब्लाक भी बढ़ते संक्रमण के कराण रेड जोन में पहुंच गए हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़ पहले की ही तरह रेड जोन में ही हैं।  बालोद ,जाजंगीर चांपा का मालखरौदा, राजनांदगांव का डोंगरगांव , कांकेर का कोयलीबेड़ा, मुंगेली का पथरिया, महासमुंद, पिथौरा बलरामपुर, कुसमी, शंकरगढ़,गरियाबंद का राजिम, छूरा,दुर्ग का पाटन, बेमेतरा का बेरला इलाका   ऑरेंज से रेड जोन में पहुंच गए हैं।