Chhattisgarh : फीस नहीं बढ़ा सकेंगे निजी स्कूल 

वहीं अभिभावकों की सहमति से स्कूल प्रबंधन केवल 10 प्रतिशत फीस बढ़ा सकेंगे। आदेश नहीं मानने पर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Publish: Jun 15, 2020, 12:49 AM IST

Photo courtesy : awaz e uttar praesh
Photo courtesy : awaz e uttar praesh

छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल फीस को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शिक्षण सत्र 2020-21 में निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। स्कूल शिक्षा विभाग को फीस की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अभिभावकों की सहमति से स्कूल प्रबंधन केवल 10 प्रतिशत फीस बढ़ा सकेंगे। आदेश नहीं मानने पर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।