'वन नेशन वन राशन कार्ड'' योजना पर काम शुरू

Chhattisgarh: राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए 10 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान

Publish: Jul 11, 2020, 06:24 AM IST

छत्तीसगढ़ ''वन नेशन वन राशन कार्ड'' योजना पर काम शुरू गया है। इस योजना के अंतर्गत राशन कार्ड को 'आधार कार्ड' से लिंक किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सिंह बताया कि प्रदेश में राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आज याने 10 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हितग्राहियों के राशन कार्ड को आधार कार्ड से तेजी के साथ जोड़ने की कवयाद की जा रही है।

खाद्य मंत्री ने जानकारी दी है कि राशन कार्ड के आधार कार्ड  के जुड़ने से हितग्राहियों को खद्यान्न की दुकानों से राशन लेने पर एसएमएस से जानकारी मिलेगी। वहीं राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी। उन्होंने कहा कि राशन दुकानों की प्रणाली को पारदर्शी बनाया जा सके इसके लिए जल्द ही सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। ''वन नेशन वन राशन कार्ड'' योजना में देश के नागरिक का एक ही राशन कार्ड होगा। इससे वे किसी भी राज्य में रहकर राशन ले सकेंगे।

छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में अब तक 276 दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जा चुके हैं। सीसीटीवी कैमरे की सहायता से डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है, जिस पर हितग्राही मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिये दुकान की स्थिति जान सकेंगे।  इस नई सुविधा से अब राशनकार्डधारियों को हर माह राशन खरीदी के बाद उनके रजिस्टर्ड नंबर पर SMS के जरिए अनाज लेने की सूचना दी जाएगी।

वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सुदूर इलाकों में आने वाले चार महीनों के लिए खाद्यान्न का भण्डारण कर लिया गया है। राशन दुकानों के इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन का सत्यापन किया जा रहा है। अब तक 7377 दुकानों में जांच हो चुकी है। इनमें से 14 उचित मूल्य की दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर केस दर्ज किया गया है।