रमन सिंह ने CG सरकार को बताया विज्ञापनजीवी, सीएम बघेल बोले- आपके चेहरे को चमकाने के लिए दिया 64.16 करोड़

विज्ञापनों पर हुई खर्च को लेकर ट्विटर पर भिड़े सीएम और पूर्व सीएम, भूपेश बघेल ने खोली पोल- प्रचार प्रसार का 190 करोड़ से ज्यादा बकाया छोड़कर गई थी रमन सरकार

Updated: Jul 28, 2021, 01:23 PM IST

रायपुर। विज्ञापनों पर हुई खर्चे को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्मा गई है। सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने मुख्यमंत्री को विज्ञापनजीवी करार दिया। वहीं सीएम बघेल ने पलटवार में कहा कि 64 करोड़ से ज्यादा रुपए तो रमन सिंह का चेहरा चमकाने में हुए खर्चे का बकाया चुकाने में हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि रमन सरकार 190 करोड़ से ज्यादा रुपए बकाया छोड़कर गई थी।

बीजेपी उपाध्यक्ष रमन सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इलाज और नौकरियों के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन विज्ञापन के लिए पैसे हैं। उन्होंने भूपेश बघेल को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'विज्ञापनजीवी भूपेश बघेल सरकार! सोचिए! कर्ज पर कर्ज लेने वाली सरकार ने ढाई साल में 2 अरब 8 करोड़ रुपए से अधिक सिर्फ अपना चेहरा चमकाने में खर्च कर दिये।कोरोना के इलाज की व्यवस्था, वैक्सीन और नई नौकरियों के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन विज्ञापन के लिये पैसे हैं।'

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी से मिलीं ममता बनर्जी, बोलीं- अब पूरे देश में खेला होबे

इसके जवाब में रमन सिंह कहा कि आप पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। रमन सिंह ने ट्वीट किया, 'रमन सिंह जी, हमने ढाई साल में प्रचार प्रसार की जिस राशि का भुगतान किया है, उसमें से ₹65.16 करोड़ तो आपके चेहरे को चमकाने के लिए किए गए विज्ञापनों का भुगतान था। आप जब सरकार छोड़कर गए थे, तो विज्ञापन और प्रचार प्रसार का 190.62 करोड़ रुपये का भुगतान जनता के सिर छोड़ गए थे।' 

कांग्रेस नेता ने अगले ट्वीट में लिखा कि, 'उसमें से 65.16 करोड़ रुपये हमने चुकाए हैं और 125.46 करोड़ अभी भी भुगतान के लिए लंबित है। आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में तो झांक कर देखें।बाबा तुलसीदास कह गए हैं, "पर उपदेश कुशल बहुतेरे । जे आचरहिं ते नर न घनेरे।" 

सीएम बघेल ने एक चार्ट भी साझा किया है। इसमें बताया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के अलावा क्षेत्र प्रसार और प्रकाशन में 17 अक्टूबर 2018 के पूर्व कराए गए प्रचार-प्रसार की कुल देनदारी 190 करोड़ 62 लाख रुपए थी। यह पैसे रमन सिंह की सरकार ने खर्च किया था लेकिन चुकाया नहीं था। भूपेश बघेल की सरकार आने के बाद इनमें से 65 करोड़ 16 लाख रुपए का भुगतान हो गया है जबकि 125 करोड़ 46 लाख रुपए बकाया हैं।