धर्म की आड़ में बच्चों को क्या बना दिया, गाली देने वाले लड़के का वीडियो ट्वीट कर सीएम बघेल ने जताई चिंता

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक लड़का सीएम बघेल के खिलाफ अपशब्द कह रहा है। सीएम ने उसे बजरंग दल का सदस्य बताया है।

Updated: May 04, 2023, 10:54 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक किशोर बजरंग दल का झंडा हाथ में लिए सीएम भूपेश बघेल को अपशब्द बोल रहा है। बच्चे से जब जय श्री राम का नारा लगाने को कहा गया तो नाबालिग ने जय श्रीराम के नारे की बजाय सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि धर्म के आड़ में बच्चों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है।

सीएम भूपेश ने किशोर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है। यह बजरंग दल का सदस्य है। धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए। मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए।'

दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में PFI की तर्ज पर बजरंग दल को बैन करने का ऐलान किया गया है। इसी के विरुद्ध बुधवार को रायपुर के भगत सिंह चौक में विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल का एक प्रदर्शन चल रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे का पुतला दहन करने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लड़के का वीडियो भी इसी प्रदर्शन का बताया जा रहा है।

बता दें कि असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले बजरंग दल को बैन करने की मांग देशभर में तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि जरूरत होने पर यहां भी परिस्थिति के अनुसार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है। सीएम ने कहा, 'बजरंग दल पर प्रतिबंध (कर्नाटक में) लगाने का वादा किया गया है। बजरंगबली हनुमान पर नहीं। बजरंगबली हमारे आराध्य हैं। वह बजरंग नाम जोड़कर गुंडागर्दी कर रहे हैं, यह तो उचित नहीं है।'

सीएम बघेल ने आगे कहा, 'बजरंग दल के सदस्य होने के नाते यह अधिकार नहीं मिल जाता कि कानून हाथ में लें। यदि कोई अपराध हुआ है, तो अपराधी को सजा देने की प्रक्रिया है। पुलिस और न्याय व्यवस्था है। क्या बजरंग दल के सदस्य होने के नाते आप कानून अपने हाथ में ले लेंगे? कर्नाटक में क्या हो रहा है वहां के हिसाब से हो रहा है, यहां जो होगा वह यहां की परिस्थिति के हिसाब से होगा। यहां के बजरंगियों ने जब गड़बड़ किया, तब हम लोगों ने ठीक कर दिया। जरूरत पड़ेगी तो यहां भी सोचेंगे।'