CM Bhupesh Bhaghel : स्कूल का नाम शहीद जवान के नाम पर

गलवान घाटी में शहीद हुए कांकेर के वीर सपूत गणेश राम कुंजाम के पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित

Publish: Jun 19, 2020, 08:43 AM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए कांकेर के वीर सपूत गणेश राम कुंजाम के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इस मौके पर उन्होंने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।  शहीद गणेश को राजकीय सम्मान के साथ लोगों के दर्शन के लिए रखा गया था। माना एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, प्रेमसाय सिंह टेकाम, मेयर एजाज ढेबर, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित कई लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद का पार्थिव शरीर रायपुर से उनके गृहग्राम कुरुटोला भेजा गया, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

 

शहीद के नाम पर होगा गांव का स्कूल

शहीद गणेश कुंजाम के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि उनके गांव के स्कूल का नाम शहीद जवान के नाम पर किया जाएगा। गलवान घाटी में बीते दिनों भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। जवान गणेशराम की एक महीने पहले ही चीन के बॉर्डर पर पोस्टिंग हुई थी। हिंसक झड़प में गणेश बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। बेहद गरीब परिवार से आने वाले गणेश कुंजाम ने 12वीं के बाद साल 2011 में आर्मी में भर्ती हुए थे। वह परिवार में इकलौते बेटे थे।