Marwahi By Election: जोगी की पार्टी में बगावत, दो विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

अमित जोगी की पार्टी के दो विधायकों देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा ने चुनाव में कांग्रेस का साथ देने का किया एलान, बीजेपी के समर्थन की अमित जोगी की घोषणा के बाद हुई बग़ावत

Updated: Nov 02, 2020, 07:50 PM IST

Photo Courtesy: IBC
Photo Courtesy: IBC

रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए वोटिंग से पहले जोगी की पार्टी के दो विधायकों देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा ने बगावत कर दी है। दोनों विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। गौरेला में जोगी कांग्रेस के दोनों विधायकों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये एलान किया। उस वक्त राजस्व मंत्री और मरवाही उप चुनाव प्रभारी जयसिंह अग्रवाल भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। अमित जोगी ने हाल ही में बीजेपी के समर्थन का एलान किया है। उसके दो दिन बाद ही उनकी पार्टी में ये बगावत हुई है।

जेसीसीजे विधायकों का दावा रेणु जोगी कांग्रेस से टिकट चाहती थी

कांग्रेस को समर्थन देते हुए खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह और बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने भूपेश बघेल सरकार की जमकर तारीफ की। देवव्रत सिंह ने तो ये दावा भी किया कि अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी भी कांग्रेस की विचारधारा के साथ रही हैं और और वे कांग्रेस से टिकट भी पाना चाहती थीं। 

रेणु जोगी ने बागी विधायकों के बयान पर जताई नाराजगी

हालांकि रेणु जोगी ने बागी विधायकों के बयान को गलत बताते हुए कहा कि वे कभी कांग्रेस में जाने के बारे में सोच भी नहीं सकतीं। उन्होंने कांग्रेस पर अमित जोगी के निधन के बाद अपमानित करने का आरोप भी लगाया। 

आपको बता दें कि मरवाही में चुनावी मुकाबले में बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है। कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रचार की कमान सम्हाली तो बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को इसका जिम्मा सौंपा।

मरवाही में चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार केके ध्रुव और बीजेपी के प्रत्याशी गंभीर सिंह के बीच है। इनके अलावा राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से उर्मिला मार्को, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रितु पेन्द्राम, अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से पुष्पा कोर्चे, भारतीय ट्राइबल पार्टी से वीर सिंह नागेश, भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते और सोनमति सलाम निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में  हैं।

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,90,907 मतदाता हैं। जिनमें 93,694 पुरुष और 97,209 महिलाएं हैं। 3 तारीख को होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 286 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 126 पोलिंग बूथ संवेदनशील माने गए हैं। मतदान 3 नवंबर को और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।