Covid Impact: जुलाई में 14 फीसदी घटा जीएसटी संग्रह

Coronavirus India: जुलाई में लॉकडाउन की शर्तों में ढील देने का नहीं हुआ ज्यादा फायदा

Updated: Aug 03, 2020, 04:08 AM IST

Pic: The Hindu
Pic: The Hindu

नई दिल्ली। जुलाई महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह जून के 90,917 करोड़ रुपये से घट कर 87,422 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल इसी महीने के संग्रह के मुकाबले इसमें 14.36 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि, जुलाई का संग्रह मई के 62,009 करोड़ रुपये और अप्रैल के 32,294 करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त मंत्रालय ने एक अगस्त को यह जानकारी दी। ये आंकड़े बताते हैं कि जुलाई में लॉकडाउन की शर्तों में ढील देने का ज्यादा फायदा नहीं हुआ है।

मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, ‘जुलाई 2020 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 87,422 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 16,147 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 21,418 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 42,592 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत जीएसटी में वस्तुओं के आयात पर संग्रहीत 20,324 करोड़ रुपये कर शामिल है। इस दौरान उपकर से 7,265 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।’

मंत्रालय ने कहा कि हालांकि जुलाई का जीएसटी संग्रह जून की तुलना में अधिक है लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जून में बड़ी संख्या में करदाताओं ने फरवरी, मार्च और अप्रैल 2020 से संबंधित करों का भुगतान किया था। करदाताओं को कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर फरवरी, मार्च और अप्रैल में जीएसटी भुगतान से राहत प्रदान की गई थी।

यह तथ्य भी महत्वपूर्ण है कि पांच करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले करदाताओं को सितंबर 2020 तक रिटर्न दायर करने की मोहलत है।