दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने की बंपर वसूली, अक्टूबर में हुआ रिकॉर्ड GST कलेक्शन

देश में जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरी बार सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन, 1.30 लाख करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन, अक्टूबर 2019 से 36 फीसदी अधिक

Updated: Nov 01, 2021, 07:02 PM IST

नई दिल्ली। दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने जेब भरने में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में जीएसटी के माध्यम से 1.30 लाख करोड़ से ज्यादा की वसूली हुई है। भारत में जीएसटी लागू होने के बाद से अबतक का यह दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले अप्रैल 2021 में केंद्र सरकार जीएसटी से सर्वाधिक 1.41 लाख करोड़ रुपए कमा चुकी है जो अबतक का सर्वाधिक है।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स कलेक्शन के आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार इस बार 1,30,127 करोड़ रुपए जीएसटी के रूप में प्राप्त हुए। पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस बार 24 फीसदी अधिक टैक्स वसूली हुई है। वहीं साल 2019 के मुकाबले यह 36 फीसदी अधिक है। इस वर्ष सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.17 करोड़ रुपए रहा था।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ता में 3 फीसदी का इजाफा

वित्त मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर 2021 में हुए कुल कलेक्शन में सेंट्रल जीएसटी का हिस्सा 19,193 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी का हिस्सा 5,411 करोड़ रुपये, आईजीएसटी का हिस्सा 52,540 करोड़ रुपये और 8,011 करोड़ रुपये का उपकर शामिल है। जीएसटी कलेक्शन को देखकर स्पष्ट है कि कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद अब मार्केट एक बार फिर से दौड़ पड़ी है और तेजी से इकॉनमी में सुधार हो रहा है। 

बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 के शुरुआत में देश कोरोना के भयंकर कहर से जूझ रहा था। इस दौरान आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई थी। लॉकडाउन की वजह से जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा कई महीनों तक 1 लाख करोड़ से भी नीचे रहा। हालांकि, पिछले चार महीने से यह 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है।