RBI: 31 अगस्त के बाद ईएमआई में छूट पर फैसला नहीं

RBI Governor: रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं, कोरोना संकट की वजह से नकारात्मक रहेगी आर्थिक वृद्धि दर

Updated: Aug 07, 2020, 01:47 AM IST

मुंबई। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई भी बदलाव ना किए जाने की घोषणा की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। गवर्नर ने यह भी कहा कि जी़डीपी वृद्धि दर को लेकर अच्छी तस्वीर नहीं दिख रही है। उन्होंने लोन ईएमआई छूट पर कुछ भी नहीं कहा। इसका अर्थ यह है कि क़र्ज़ पर ईएमआई पर छूट इस महीने के बाद नहीं मिलेगी। इस छूट की अवधि 31 अगस्त को समाप्त होने जा रही है। बैंक अधिकारी छूट देने की अवधि बढ़ाने का विरोध कर रहे थे।

RBI गवर्नरशक्तिकांत दास ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट में कमी आएगी और आगे आने वाले समय में यह निगेटिव जोन में ही रहेगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के हालात सही नहीं हैं और भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना मामलों की वजह से आर्थिक वृद्धि की संभावना बहुत कम है।

हालांकि, वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए कई विशेषज्ञों ने कहा था कि आरबीआई रेपो रेट में कटौती कर सकता है। घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने 31 जुलाई को कहा था कि सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद हमारा मानना है कि विकास संबंधी चिंताएं अभी भी मुद्रास्फीति पर हावी होंगी और भारतीय रिजर्व बैंक से यह उम्मीद है कि अगस्त की नीतिगत समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।