ऐसा तो सिर्फ़ भारत में ही हो सकता है, देसी जुगाड़ का नायाब वीडियो देखकर बोले आनंद महिंद्रा

Anand Mahindra: बैलगाड़ी में जुड़ी हाफ एम्बेसडर कार का वीडियो शेयर करके महिंद्रा ने लिखा जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई सानी नहीं

Updated: Dec 24, 2020, 10:51 PM IST

Photo Courtesy: twitter
Photo Courtesy: twitter

आनंद महिंद्रा देश में अपने बिजनेस के लिए जितने फेमस हैं, उतना ही लोगों की उनके मजेदार ट्वीट्स का इंतजार रहता है। अक्सर वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार मजेदार पोस्ट करते रहते हैं।

आनंद महिंद्रा ने इस बार देसी जुगाड़ का नायाब नमूना शेयर किया है। इस वीडियो को देखने पर बैल और एम्बेसडर कार अलग-अलग नजर आती है, लेकिन जैसे ही आप पूरा वीडियो ध्यान से देखते हैं तो आपकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। वीडियो में बैलगाड़ी को हाफ एम्बेसडर कार से इस तरह जोड़ा गया है कि बैलगाड़ी कार को खींच सकती है। इस अनोखी स्टाइलिश बैलगाड़ी देखकर आप भी कह उठेंगे कि जुगाड़ में भारतीयों का कोई सानी नहीं।

आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर कई तरह के रिएक्शन्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने इसे कमाल का अविष्कार बताया है। वहीं एक अन्य यूजर तो इसे अवॉर्ड से सम्मानित करने की मांग कर डाली। ट्विटर पर ही एक यूजर ने लिखा है कि यकीनन ये बैलगाड़ी पर्यावरण के लिहाज से काफी खास है।

और पढें: किसने बंद की उद्योगपति आनंद महिंद्रा की बोलती

आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘मुझे नहीं लगता कि एलन मस्क और टेस्ला इस कम लागत की रिन्युएबल एनर्जी-फ्यूल कार का मुकाबला कर सकेंगे…’ इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 360.9 लाख से अधिक व्यूज और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

 वे अक्सर ट्विटर पर वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने मास्क के फोटो शेयर किए थे जिसमें लिखा था लड़के वाले और लड़की वाले। शादी में पहने जाने वाले फेस मास्क को शेयर करके उन्होंने पूछा था कि मुझे खुश होना चाहिए या डरना चाहिए, इसने मेरी बोलती बंद कर दी है।