Chadwick Boseman: ब्लैक पैंथर फेम अभिनेता चैडविक बोसमैन का निधन 

चार सालों से बोसमैन कैंसर से लड़ते रहे लेकिन कैंसर ने शनिवार को हर दिल अज़ीज़ अभिनेता को छीन लिया। बोसमैन के आखिरी क्षणों में उनका परिवार उनके साथ था। US actor Chadwick Boseman: चैडविक बोसमैन को मशहूर फिल्म ब्लैक पैंथर में दमदार अभिनय के लिए मिली थी ख्याति, कोलिन कैंसर से जूझ रहे थे बोसमैन

Updated: Aug 29, 2020, 11:30 PM IST

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चैडविक बोसमैन का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। बोसमैन कोलिन कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले चार सालों से बोसमैन कैंसर से लड़ते रहे लेकिन कैंसर ने शनिवार को हर दिल अज़ीज़ अभिनेता को छीन लिया। बोसमैन के आखिरी क्षणों में उनका परिवार उनके साथ था।

बोसमैन ने हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ब्लैक पैंथर में काम किया था। फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए काफी ख्याति मिली थी। बोसमैन की इस फिल्म को ऑस्कर में सात श्रेणियों में नामांकित किया गया था। चैडविक की आखिरी फिल्म इसी वर्ष रिलीज हुई थी। चैडविक ने अंतिम दफा 'डा 5 ब्लड्स में अभिनय किया था।'

कैंसर के बीच भी जारी थी शूटिंग 

चैडविक बोसमैन पिछले चार वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे। कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझने के बाद भी बोसमैन ने फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ा। बोसमैन की मृत्युपरांत उनके परिवार ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि चैडविक एक सच्चे योद्धा थे। बीमारी के बीच भी उन्होंने आप तक अपना अभिनय और वो सभी फिल्में पहुंचाईं, जिन्हें आप लोगों ने ढ़ेर सारा प्यार दिया।