Simar Duggal: रूढ़ियों को तोड़ने वाली सिमर कैंसर से हारी
Simar Duggal Death: शादी के बाद रैंप पर मॉडलिंग कर रूढ़ियों को तोड़ा, मॉडल और जानी मानी फैशन डिजाइनर सिमर दुग्गल हारी कैंसर से जंग

फैशन डिजाइनर और पूर्व मॉडल सिमर दुग्गल का निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थीं। कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ते हुए 52 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविद कह दिया। सिमर के निधन पर बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। सिमर के लिए फैशन डिजाइनर रितु कुमार ने एक एमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा है।
सिमर दुग्गल बॉलीवुड स्टार्स के लिए कपड़े डिजाइन करती थीं। सिमर करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, श्वेता बच्चन, रिद्धिमा कपूर जैसी सेलीब्रिटीज के लिए ड्रेस डिजाइन करती थीं। सिमर दुग्गल एक ऐसी माडल थीं जिन्होंने रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए शादी के बाद फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा। और रैंप पर वॉक किया। वह अपने एथनिक वियर कलेक्शन के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती थीं।
सिमर दुग्गल ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के लिए बेहतरीन ऑउटफिट्स डिजाइन किए थे। उनकी मौत की खबर ने फैशन इंडस्ट्री और बॉलीवुड सेलेब्स इमोशनल हैं। सिमर दुग्गल के करीबी सिलेब्रिटी दोस्तों ने उनके निधन पर शोक जताया।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सिमर को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है वो लिखती हैं कि वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रही हैं। उन्होंने कहा कि, “मेरी प्यारी दोस्त, एंजेल, मजबूत और इच्छाशक्ति से भरी हुई सिम। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।”
वहीं श्वेता बच्चन, सोफी चौधरी और डिजाइनर विक्रम फडनिस ने भी सिमर की मौत पर दुख जताया है। ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा ने सिमर की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
साल 2020 बॉलीवुड के लिए अनलकी साबित हो रहा है। इस साल फिल्म जगत ने कई सितारें खो दिए। इस साल ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, सरोज खान, वाजिद खान, बसु चटर्जी, योगेश गौर, समीर शर्मा, मोहित बघेल, मनमीत ग्रेवान समेत कई बड़े सितारे दुनिया अलविदा कह गए।