NehuPreet Wedding : नेहा को लगी रोहनप्रीत के नाम की हल्दी, मेहंदी की भी हुई रस्म
नेहू-प्रीत की शादी की रस्में धूमधाम से निभाई जा रही हैं, नेहा कक्कड़ की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की फोटो हुईं वायरल

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी का सेलीब्रेशन शुरु हो गया है। नेहा के हाथों में शादी की मेहंदी लग चुकी है। उन्हें रोहने के नाम की हल्दी भी चढ़ाई जा चुकी है। जिसकी फोटोज देखकर दोनों के फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। इन रस्मों के दौरान पूरी फैमिली ने खूब मस्ती की।
नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत के फैमिली की मौजूदगी में हल्दी और मेहंदी की रस्में हुई। इन रस्मों की तस्वीरें तस्वीरें सामने आई हैं। एक फोटो में नेहा कक्कड मेहंदी लगवा रही हैं। इस रस्म के दौरान नेहा ने ब्लैक टॉप पहना है, उनका लुक सिंपल सोबर लग रहा है।
हल्दी की रस्म के दौरान नेहा पीली साड़ी में नजर आई तो रोहनप्रीत ने पीला कुर्ता पहना था। हल्दी की रस्म के दौरान पूरी फैमिली पीले रंग के कपड़े पहने नजर आई।
सोशल मीडिया में नेहू-प्रीत की शादी की शादी की रस्मों की फोटोज धूम मचा रही है। इनमें नेहा-रोहन के साथ पूरी फैमिली इन रस्मों को एंजॉय करती नजर आ रही है। इस मौके पर पंजाबी गानों पर सभी झूमते नजर आए।