नशे की हालत में मारपीट वाले विडियो मामले में रवीना टंडन पहुंची कोर्ट, भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया और रवीना पर आरोप लगाया कि उन्होंने नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और कुछ लोगों को कार से टक्कर मारी।

Publish: Jun 15, 2024, 09:38 AM IST

बीते दिनों अभिनेत्री रवीना टंडन सोशल मीडिया पर अपने एक वायरल एक वीडियो के कारण खूब चर्चा में आ गई थी। दरअसल एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया और रवीना पर आरोप लगाया कि उन्होंने नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और कुछ लोगों को कार से टक्कर मारी। हालांकि, पुलिस जांच में अभिनेत्री निर्दोष पाई गईं। सीसीटीवी फुटेज की जांच में मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया कि शख्स ने अभिनेत्री पर जो आरोप लगाए वे झूठे थे। वही अब इस मामले को लेकर अब रवीना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

बताया जा रहा है कि रवीना टंडन ने एक शख्स को कथित रोड रेज की घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो को नहीं हटाने पर मानहानि का नोटिस भेजा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शख्स ने दावा किया था कि रवीना टंडन की कार ने उसकी मां को टक्कर मारी थी और पूछताछ करने पर उसने अभिनेत्री पर अपनी मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। व्यक्ति ने यह भी दावा किया था कि यह घटना उस समय हुई, जब उसकी मां, बहन और भतीजी रवीना के घर के पास थीं।

हालांकि, मुंबई पुलिस की जांच में पाया गया कि अभिनेत्री की कार किसी से नहीं टकराई थी। अधिवक्ता सना खान के जरिए भेजे गए मानहानि नोटिस में कहा गया है कि अभिनेत्री ने पुलिस जांच में सामने आए सच्चे और सही तथ्यों के बारे में शख्स को सूचित किया है। मानहानि नोटिस के अनुसार, शख्स ने अभिनेत्री से अपने एक्स अकाउंट से वीडियो हटाने की मांग करते हुए एक अनुरोध पत्र भेजने को कहा, जो 5 जून को ईमेल के माध्यम से भेजा गया था।

इस नोटिस में शख्स को कहा गया है कि, 'आपने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट हटाने से इनकार किया है और इसके अलावा हमारे क्लाइंट को धमकी दी है कि यदि उक्त अनुरोध पत्र 24 घंटे के भीतर वापस नहीं लिया गया तो वे कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे'। ये भी बता दें नोटिस में अभिनेत्री ने कहा कि उस शख्स ने वीडियो के जरिए सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टल पर उनकी छवि खराब की है। नोटिस में आगे कहा गया है कि यह वीडियो उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने और सार्वजनिक रूप से बदनाम करने के लिए बनाया गया है। जिसके साथ ही नोटिस में वकील सना खान ने लिखा है, 'हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सभी जरूरी कानूनी कदम उठा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि न्याय मिले तथा शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए'।