Farmers Protest : Modi सरकार के अध्‍यादेश के खिलाफ किसान

15 जुलाई तक मांगें नहीं पूरी होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

Publish: Jul 07, 2020, 05:56 AM IST

राष्ट्रीय किसान महासंघ ने सोमवार को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसान विरोधी तीन अध्यादेशों को वापस लेने की मांग की है। राष्ट्रीय किसान महासंघ ने चेतावनी दी है कि अगर 15 जुलाई तक डीज़ल के दाम कम करने समेत उनकी अन्य मांगे पूरी नहीं की गई तो वे देशव्यापी आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय किसान महासंघ देश के 180 गैर-राजनीतिक संगठनों का समूह है।

मांगें पूरी करवाने के लिए एकजुट हुए किसान संगठन

किसान महासंघ ने किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश, आवश्यक वस्तु अधिनियम एक्ट 1955 में बदलाव से सम्बंधित अध्यादेश और किसान मूल्य आश्वासन और फार्म सेवा एग्रीमेंट अध्यादेश को वापस लेने की मांग की है। महासंघ की मांग है कि सरकार किसान विरोधी कृषि अध्यादेशों को वापस ले। डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस ले या किसानों को डीजल पर सब्सिडी दे। वहीं स्वामीनाथन आयोग के C2+50% के फार्मूले अनुसार फसलों का MSP देने की मांग की है। साथ ही किसान संघ की मांग है कि अगर कोई व्यापारी MSP से कम दाम पर किसानों का उत्पाद खरीदता है तो उस पर कानूनी कारवाई करने का कानून बने और किसानों को पूर्ण कर्जमुक्त किया जाए। अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए किसान महासंघ के नेता सभी गैर-राजनीतिक किसान संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए कमर कस चुके हैं।