टोंड मिल्क भी हो सकता है खतरनाक

एक शोध में पता चला है कि टोंड मिल्क सेहत के लिए साबित हो सकता है नुकसानदेह

Updated: Jul 26, 2020, 02:57 AM IST

फूल क्रीम मिल्क को काफी लोग पीने से परहेज करते हैं। आमतौर पर लोग मोटापा से बचने के लिए ऐसा करते हैं वहीं कुछ लोग लो कोलेस्ट्रॉल की वजह से भी फुल क्रीम दूध की जगह टोंड मिल्क का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एक शोध में पता चला है कि टोंड मिल्क सेहत के लिए नुकसानदेह है। 

कनाडा में हुए इस शोध के मुताबिक फुल क्रीम दूध पीने वाले बच्चे मोटापे का कम शिकार पाए गए हैं जबकि टोन्ड दूध पीने वाले बच्चों में मोटापा ज्यादा देखने को मिला है। कनाडा और अमेरिका में बच्चे दूसरे देशों के बच्चों की तुलना में ज्यादा मोटे पाए गए हैं जिस वजह से यह रिसर्च किया था।

कनाडा के सैंट माइकल्स हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने एक स्टडी के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है। शोधकर्ताओं की मानें तो लो-फैट वाले दूध से मोटापा कम होने की बात भ्रम है। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रतिदिन फुल क्रीम दूध पीने वाले 40 फीसदी बच्चे मोटापे का शिकार कम हुए हैं। 

शोधकर्ताओं ने इस रिसर्च में गाय का दूध पीने वाले तकरीबन 21 हजार बच्चों को शामिल किया था। यह शोध 1 से 18 साल तक के बच्चों पर किया गया था। साथ ही उन्होंने गाय के दूध से बढ़ने वाले मोटाप पर हुई करीब दो दर्जन रिसर्च का भी अध्ययन किया था।