Bubonic Plague : चीन में फैला ब्यूबोनिक प्लेग अलर्ट जारी

Bubonic Plague China: कोरोना वायरस संकट के बीच अब ब्यूबोनिक प्लेग,जानवरों का शिकार करने और उनका सेवन करनेे पर रोक

Publish: Jul 06, 2020, 11:52 PM IST

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संकट के बीच उत्तरी चीन के एक शहर में पांच जुलाई को ब्यूबानिक प्लेग का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है। सरकारी मीडिया पीपुल्स डेली ऑनलाइन की खबर के अनुसार, आंतरिक मंगोलियाई स्वायत्त क्षेत्र, बयन्नुर ने प्लेग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तीसरे स्तर की चेतावनी जारी की। अधिकतम चौथे स्तर की चेतावनी वाली व्यवस्था में तीसरे स्तर की चेतावनी के तहत जानवरों का शिकार और उनका सेवन करने से लोगों को मना किया गया है। लोगों से यह भी कहा गया है कि वे ब्यूबानिक प्लेग के संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ किसी मरे हुए या बीमार पहाड़ी चूहे के बारे में जानकारी सरकार के साथ साझा करें।  

ब्यूबानिक प्लेग का संदिध मामला बयन्नुर के एक अस्पताल में चार जुलाई को सामने आया। स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने घोषणा की कि चेतावनी 2020 के अंत तक जारी रहेगी। नवंबर से लेकर अब तक आंतरिक मंगोलिया में ब्यूबानिक प्लेग के चार मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो निमोनिया वाले प्लेग के हैं। यह प्लेग का खतरनाक रूप है।

क्षेत्र के स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने कहा, ‘‘इस समय इस शहर में मानव प्लेग महामारी फैलने का खतरा है। जनता को आत्मरक्षा के लिए जागरुकता और क्षमता बढ़ानी चाहिए और असामान्य स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में तत्काल जानकारी देनी चाहिए।’’

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने एक जुलाई को कहा था कि पश्चिम मंगोलिया के खोड प्रांत में ब्यूबानिक प्लेग के दो संदिग्ध मामले सामने आए थे जिनकी प्रयोगशाला जांच में पुष्टि हो गई है।

ब्यूबानिक प्लेग को मध्यकालीन इतिहास में ‘ब्लैक डेथ’ महामारी के नाम से जाना जाता है। यह बहुत तेजी से फैलने वाली और जानलेवा महामारी है। यह चूहों से फैलती है। इसके लक्षणों में बुखार, कंपकंपी और कमजोरी के साथ शरीर में एक से अधिक जगह लासिका ग्रंथियां सूज जाती हैं। आमतौर पर गले, हाथ और गुप्तागों के पास सूजन आ जाती है।

चीन में प्लेग के मामले सामने आते रहे हैं। हालांकि, इनका महामारी में बदल जाना असामान्य है। 2009 से लेकर 2018 तक चीन में प्लेग के 26 मामले सामने आ चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है।