ओट्स मसाला वड़ा करें ट्राय, 15 मिनट में झटपट तैयार होगा हेल्दी क्रिस्पी नाश्ता

ओट्स में पाया जाने वाला बीटा ग्लूकैन शरीर के लिए लाभदायक होता है, अगर आप ओट्स नई रेसेपी ट्राय करना चाहते हैं तो ओट्स मसाला वड़ा बेहतरीन आप्शन है।

Updated: Nov 23, 2021, 01:28 PM IST

Photo Courtesy: social media
Photo Courtesy: social media

ओट्स को सुपर फूड कहा जाता है। इससे बनी रेसेपी खाने में स्वादिष्ट और हेल्दी होती हैं। यूं तो आमतौर पर लोग ओट्स को दूध में या फिर उसे उपमा के तौर पर लेना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप कुछ नया ट्राय करने के शौकीन है तो ओट्स मसाला वड़ा काफी अच्छा आप्शन हो सकता है। ये वड़ा ओट्स के साथ चुनिंदा मसालों को लेकर बनाया जाता है। यह खाने में स्वादिष्ट तो है ही साथ ही पचने में आसान होती है। यह झटपट तैयार होने वाली रेसिपी है।

ओट्स मसाला वड़ा के लिए सामग्री

1 कटोरी ओट्स, 1/2 कटोरी चावल का आटा, 1/3 कटोरी गाढ़ा दही, दही खट्टा नहीं होना चाहिए, सादा नमक स्वादानुसार, काला नमक चुटकीभर, 1/2 चम्मच काली मिर्च, हरी मिर्च 2-3, एक चम्मच अदरक का पेस्ट, तलने के लिए तेल। 

ओट्स मसाला वड़ा बनाने की विधि

ओट्स मसाला वड़ा बनाने के लिए ओट्स को बारीक पीसकर रख लें, फिर उसमें चावल का आटा, अदरक, हरी मिर्च, नमक और काली मिर्च डालकर मिक्स कर लें।

और पढ़ें: शुगर फ्री ओट्स ड्रायफ्रूट लड्डू, टेस्ट और हेल्थ का अनोखा कॉम्बिनेशन

सारी सामग्री एक सार करने के बाद उसमें दही मिला दें, इसे आटे की तरह गूंथ लें। इस बात का खास ख्याल रखें की यह डो ज्यादा गीला ना रहे। अब इसके गोल-गोल पेड़े बना लें, फिर इसे थोड़ा चपटा करलें, सारे वडे बनाकर रख लें,

और पढ़ें: खाने में शामिल करें रामदाना, रागी और डार्क चाकलेट, कोरोना से इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार

अब एक पैन में तेल गर्म करें और फिर इसे गोल्डन होने तक फ्राय करें, इसे मीडियम फ्लेम में तले ताकि यह क्रिस्पी रहे। फिर इसे हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।