अमेरिका में पिछले साल दवाओं की ओवरडोज से 93 हजार लोगों की मौत

अमेरिकी सरकार ने बताया है कि कोरोना संकट के दौरान साल 2020 में दवाओं के ओवरडोज से 93 हजार लोगों की मौत हो गई

Updated: Jul 15, 2021, 05:54 AM IST

Photo Courtesy: ABP
Photo Courtesy: ABP

वॉशिंगटन। अमेरिका में पिछले साल कोरोना महामारी के बीच ड्रग ओवरडोज के कारण रिकॉर्ड 93,000 लोगों की मौत हुई है। इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी सरकार ने दी हैं। यह आंकड़ा साल 2019 में 'ड्रग ओवरडोज से हुई 72000 मौत के आंकड़े को पार कर गया है

ब्राउन यूनिवर्सिटी के जन स्वास्थ्य रिसर्चर व ओवरडोज के मामलों पर करीबी नजर रखने वाले ब्रांडन मार्शल ने इसे जनहानि का बड़ा मामला है। मार्शल ने कहा कि अमेरिका ड्रग ओवरडोज से होने वाले मौत को लेकर पहले ही जूझ रहा था लेकिन कोरोना ने इस संकट को और बड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा चाहती हैं कि हम उनकी जी हुजूरी करें, उनका नौकर बनकर रहें- एम्स डायरेक्टर

ड्रग ओवरडोज के बारे में अध्ययन करने वाले सिराकस यूनिवर्सिटी में सोशियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर शैनन मोनात ने बताया, 'ओवरडोज के मामलों में अचानक बढ़ोतरी ज्यादा जहरीली दवाओं की आपूर्ति के कारण हो रही है। 

बता दें कि एक समय ऐसा था जब अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें पेन किलर लेने से होती थी। काफी जागरुकता के बाद पेन किलर से मौत तो धीरे-धीरे घट गई लेकिन उसकी जगह अब दूसरे ड्रग्स ने ले ली है।