कोरोना के बीच चीन का मिशन मून

Publish: May 07, 2020, 10:05 AM IST

चीन कोरोना संकट से उबर चुका है और अब उसने अपने कामकाज पर ध्यान केंद्रित कर लिया है। चीन ने 5 मई को अपने मून मिशन के लिए तैयार किए गए रॉकेट और प्रोटोटाइप अंतरिक्षयान यानी स्पेसक्राफ्ट का परीक्षण सफलता पूर्वक किया है। ये परीक्षण चीन के हैनान प्रांत में स्थित वेनचांग लॉन्च पैड से किया गया।

चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार स्थाई स्पेस स्टेशन को चलाने और चांद पर अपने एस्ट्रोनॉट्स को भेजने के लिए यह बेहद जरूरी मिशन माना जा रहा है। लॉन्च पैड से लॉन्ग मार्च 5B रॉकेट ने उड़ान भरी गई। करीब 9 मिनट बाद एक मानव रहित प्रोटोटाइप अंतरिक्ष यान को उसकी तय कक्षा में पहुंचा दिया। अब 8 मई को यह स्पेसशिप वापस धरती पर लौ़टेगा। यह एक नए तरीके का स्पेसशिप बताया जा है। जिसमें पैराशूट की जगह गद्दे दिये लगाए गए हैं। चीन इस साल जुलाई महीने में मंगल ग्रह पर अपना ऑर्बिटर और रोवर भेजने की तैयारी में है।