Pakistan: बलूचिस्तान में फुटबॉल क्लब के पास बम विस्फोट, दो लोग मारे गए
बम विस्फोट शनिवार को हुआ है, इसमें दो लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शनिवार को हुए बम धमाके में दो निर्दोष लोग मारे गए। जबकि सात लोग घायल हो गए। धमाके में घायल हुए लोगों को किसी स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह धमाका बलूचिस्तान के पंजगुर में एसाई नामक जगह पर स्थित एक फुटबॉल क्लब के पास यह धमाका हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका बाइक पर IED बम लगाकर किया गया।
इस विस्फोट में दो वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। हालांकि इस विस्फोट के पीछे किसका हाथ इसके बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। किसी चरमपंथी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।