China : पश्चिमी शिनिजियांग में Corona Return

Coronavirus China : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 नए मामले, इससे पहले बीजिंग में मिले थे 330 से अधिक पॉज़िटिव

Publish: Jul 19, 2020, 02:59 AM IST

चीन के सुदूर पश्चिमी हिस्से में कोविड-19 महामारी का प्रकोप फिर शुरू हो गया है और संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि शिनजियांग क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले यह संख्या एक थी। चीन में मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के बाद उरुमकी शहर में संक्रमण का नया दौर शुरू हो गया। इससे पहले बीजिंग में 330 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

चीन की मीडिया के अनुसार उरुमकी शहर में अधिकारियों ने सबवे, बसों और टैक्सियों की संख्या घटा दी है साथ ही कुछ रिहायशी इलाकों को बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों के शहर छोड़ कर जाने पर पाबंदी लगाई गई है।

गौरतलब है कि चीन पर मुस्लिम बहुल शिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप हैं। इस इलाके में उइगर मुसलमान रहते हैं। यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतेजामात हैं। चीन की मानें तो ये इंतेजामात आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए किए गए हैं।