India and china dispute : PM Modi के बयान पर भड़का चीन

PM Modi Ladakh Visit : प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर चीन ने कहा - हमें विस्तारवादी कहना आधारहीन

Publish: Jul 04, 2020, 09:22 PM IST

Photo courtesy : twitter
Photo courtesy : twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक लेह दौरे पर जाने के बाद चीन की झुंझलाहट सामने आई है। चीन ने भारत पर चीन के परिपेक्ष्य में गलत रणनीतिक अनुमान लगाने का आरोप लगाया है। राजधानी दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'चीन को विस्तारवादी के तौर पर देखना आधारहीन है। चीन ने बातचीत के माध्यम से अपने 14 पडोसी देशों में से 12 के साथ सीमा विवाद सुलझाया है।'

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी के लेह दौरे को लेकर चीन ने कहा कि कोई भी पक्ष कुछ भी ऐसा न करे, जिसे दोनों देशों के बीच माहौल खराब हो। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संवाददाताओं कहा कि दोनों देश लगातार सैन्य और डिप्लोमेटिक बातचीत के जरिए बॉर्डर पर जारी तनाव को कम करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में किसी भी पक्ष को कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे बॉर्डर पर तनाव और गहराए।'

झाओ ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारत द्वारा चीनी कंपनियों को प्रतिबंधित करने पर भी प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने कहा, 'चीनी कंपनियों के माल को सीमा शुल्क मंजूरी मिलने में देरी की खबरों के बीच और चीनी कंपनियों को सड़क परियोजनाओं में शामिल होने से रोकने के भारत के फैसले के बाद बीजिंग भारत में अपने कारोबारों के वैध अधिकारों के लिहाज से जरूरी कदम उठाएगा। बता दें कि दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्धाख स्थित सीमा पर कई जगहों को लेकर विवाद है जो 15 जून को हुए हिंसक झड़प के बाद और गहरा गया है।

क्या कहा था पीएम मोदी ने?

पीएम मोदी में शुक्रवार को तड़के सुबह अचानक लेह का दौरा किया था। इस दौरान मोदी ने कहा, 'विस्तारवादी ताकतें दुनियाभर से खत्म हो खत्म हो गई है या मुड़ गयी है। यह युग विकासवाद है और अब इसी के लिए अवसर हैं। हम बांसुरीधारक कृष्ण की पूजा करते हैं तो चक्रधारी कृष्ण की पूजा भी करते हैं। 14 कोर की जांबाज सैनिकों के किस्से हर तरफ है। दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है। आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही है। भारत के दुश्मनों ने आपकी फायर और फ्यूरी दोनों देखी है।'