DU Exams 2020 : Online परीक्षाएं 10 दिनों तक स्थगित  

स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन 10 जुलाई से

Publish: Jun 28, 2020, 07:44 AM IST

Photo courtsey : Hindustan Times
Photo courtsey : Hindustan Times

दिल्ली विश्वविद्यालय ने 1 जुलाई से शुरू होने वाली अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाओं को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह निर्णय कोरोना जनित परिस्थितियों के साथ साथ कुछ अन्य कारणों से लिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित तमाम कॉलेजों में ओपन बुक एग्जाम के तहत परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन ही होना था। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी करते हुए परीक्षाओं को दस दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।

स्टडी मटेरियल, नेट कनेक्टिवटी के कारणों से स्थगित की परीक्षा 

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी अधिसूचना में लिखा है कि कोरोना जनित परिस्थितियों के अलावा परीक्षा के लिए स्टडी मटेरियल की उपलब्धता न हो पाना, नेट कनेक्टिवटी की कमियों के कारण विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की ऑनलाइन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। ऐसे में स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन 10 जुलाई से किया जाएगा। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय की ओर से 3 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।