पहली बार डीजल 80 पार

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दामों में लगातार गिरावट फिर भी आज लगातार 19 वें दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी

Publish: Jun 26, 2020, 01:21 AM IST

देश भर में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज लगातार 19 वें दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ये हालात तब हैं जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इस वृद्धि से दिल्ली में डीजल की कीमत 80.02 रुपए प्रति लीटर हो गई। देश के इतिहास में यह पहली मौका है जब डीजल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 19 दिनों में पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 8 रुपए से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। नई दिल्ली में पिछले 19 दिनों में पेट्रोल की कीमत में लगभग 8.66 रुपए प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। तो वहीं डीज़ल की कीमतों में लगभग 10.62 रुपए प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ। हैरानी भरी बात यह है कि दिल्ली में डीज़ल के दाम पेट्रोल के दामों से अधिक हो गए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 79.92 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। तो वहीं बुधवार को राजधानी में पेट्रोल 79.76 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा था। दूसरी तरफ दिल्ली में डीज़ल के दाम पेट्रोल के दाम से ज़्यादा हो गए हैं। दिल्ली में डीज़ल आज 80.02 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

क्या है राजधानी भोपाल का हाल?

प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इस समय देश भर में सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश में बिक रहा है। गुरुवार को भोपाल में पेट्रोल 16 पैसे बढ़ कर 87.55 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। बुधवार को भोपाल में पेट्रोल 87.39 रुपए प्रति लीटर था। तो वहीं डीज़ल के दामों में 59 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। भोपाल में डीजल का भाव आज 79.46 रुपए प्रति लीटर है। बुधवार को भोपाल में डीज़ल का भाव 78.87 रूपए प्रति लीटर था।