डोमिनिका हाईकोर्ट ने नहीं दी मेहुल चोकसी को जमानत, कोर्ट ने कहा- देश छोड़कर भागने का है डर

डोमिनिका हाईकोर्ट ने फ्लाइट रिस्क का हवाला देते हुए मेहुल चोकसी को जमानत देने से इनकार कर दिया है, फ्लाइट रिस्क का मतलब ऐसा व्यक्ति जिसके देश छोड़कर भागने की रिस्क हो

Updated: Jun 12, 2021, 04:38 AM IST

Photo Courtesy: The Print
Photo Courtesy: The Print

सेंट जोंस। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। डोमिनिका हाईकोर्ट ने चोकसी को बड़ा झटका देते हुए उसे जमानत देने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने फ्लाइट रिस्क का हवाला देते हुए चोकसी कि जमानत याचिका खारिज कर दिया है। फ्लाइट रिस्क का मतलब ऐसे व्यक्ति से है जिसके देश छोड़कर भागने की आशंका होती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी के वकीलों ने कहा कि चोकसी पर जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, उस तरह के अपराध जमानती हैं और उस पर कुछ हजार का जुर्माना ही भरना होता है। बचाव पक्ष के वकीलों ने न्यायालय में दावा किया कि मेहुल चोकसी की सेहत ठीक नहीं है, ऐसे में उनके देश छोड़कर भागने की कोई आशंका नहीं है। चोकसी की सेहत को देखते हुए उनसे जमानत राशि लेकर बेल दे देनी चाहिए।'

यह भी पढ़ें: मेहुल चोकसी ने किया खुद के साथ मारपीट का दावा, अपहरण में गर्लफ्रेंड का भी बताया हाथ

सुनवाई के दौरान राज्‍य के वकील लेनोक्स लॉरेंस ने चोकसी की जमानत याचिका का विरोध किया है। लॉरेंस के मुताबिक मेहुल चोकसी फ्लाइट रिस्‍क पर हैं और इंटरपोल ने उसे नोटिस जारी किया है। ऐसे में उसे जमानत नहीं दी जा सकती है। राज्‍य के वकील ने आगे कहा कि अभी तक चोकसी ने सेहत से जुड़ी कोई भी शिकायत नहीं की है। इसलिए सेहत खराब होने या फिर अस्‍पताल में भर्ती होने का मुद्दा ही नहीं है। उसे जेल में हर तरह की मेडिकल सुविधा दी जा रही है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायालय ने मेहुल चोकसी को जमानत देने से इनकार कर दिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक 62 वर्षीय चोकसी सोमवार को फिर से अदालत के सामने पेश होगा। दरअसल, बीते 23 मई को चोकसी एंटीगुआ एवं बारबुडा से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था। इसके बाद उसे पड़ोसी देश डोमिनिका में पकड़ा गया। उसपर डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने का आरोप है। चोकसी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि उसकी किडनैपिंग हुई है।