रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप को बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

US Presidential Election: ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के Joe Biden से होगा। बाइडेन ट्रंप के खिलाफ 8 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुए हैं।

Updated: Aug 26, 2020, 03:37 AM IST

Photo Courtesy: bit mesa
Photo Courtesy: bit mesa

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ (RNC) ने डॉनल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति के पद के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए एक बार फिर अपना उम्मीदवार औपचारिक रूप से नामित किया। पूर्व डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति जो बाइडेन से बड़ी चुनौती का सामना कर रहे ट्रंप इस सम्मेलन के अंतिम दिन 27 अगस्त को व्हाइट हाउस के ‘साउथ लॉन्स’ से नामांकन स्वीकार करते हुए अपना भाषण देंगे। चार साल में एक बार होने वाला यह जीओपी (ग्रांड ओल्ड पार्टी) सम्मेलन कोरेाना वायरस के चलते डिजिटल तरीके से चल रहा है। इस सम्मेलन के आधिकारिक कामकाज का कुछ हिस्सा कैरोलीना के शलर्ट में हुआ।

ट्रंप को सभी 50 अमेरिकी राज्यों के निर्वाचित रिपब्लिकन पार्टी प्रतिनिधियों के मतों की गिनती के बाद फिर नामित किया गया। आरएनसी में उप राष्ट्रपति माइक पेंस को भी एक बार फिर उप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार घोषित किया गया। वह 26 अगस्त को औपचारिक भाषण देंगे।

यह कार्यक्रम भी हाल ही में हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) की तरह अधिकतर ऑनलाइन हुआ। डीएनसी में जो बाइडेन को औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर नामित किया गया, जबकि पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिये भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार बनाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे पोल्स में जो बाइडेन डॉनल्ड ट्रंप के ऊपर करीब 8 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुए हैं। 

Click: डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका को लंबे समय तक रखा अंधेरे में

हलांकि, ट्रंप को 27 अगस्त को उम्मीदवारी स्वीकार करने का भाषण देना है, लेकिन उन्होंने फिर भी एक छोटा सा भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने फिर से तथ्यात्मक रूप से गलत बातें कहीं। उन्होंने कहा की अमेरिकी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा कवर उन्होंने दिया, जबकि यह काम डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किया था। उन्होंने यह भी कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने राष्ट्रीय सम्मेलन में भगवान का नाम नहीं लिया, जबकि यह बात तथ्यात्मक रूप से गलत है।