Musk, Gates and Obama Twitter Hacked : पैसे डबल कर लौटाने का किया वादा
Bitcoin Scam : बिल गेट्स, एलन मस्क, बराक ओबामा के ट्विटर हैंडल हैक

America में Twitter पर सबसे बड़ा साइबर हमला, हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट हैक
बुधवार को अमेरिका में कई हाई प्रोफाइल ट्विटर हैंडल हैक कर लिए गये। अमेरिकी नेता जो बिडन, टेसला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स जैसे दिग्गजों के अकाउंट से एक लिंक पोस्ट किया गया और बिटकॉइन मांगे गए। दावा किया गया कि लोगों को बिटकॉइन डबल करके वापस किए जाएंगे।
बिल गेट्स के अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया कि हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है, अब वो समय आ गया है। आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए, मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा।
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के अकाउंट से पोस्ट किए गए ट्वीट में भी कहा गया कि अगले एक घंटे तक बिटकॉइन में भेजे गए पैसों को दोगुना करके वापस लौटाया जाएगा।पोस्ट किए जाने के कुछ ही मिनटों में ये ट्वीट डिलीट हो गए।
We are aware of a security incident impacting accounts on Twitter. We are investigating and taking steps to fix it. We will update everyone shortly.
— Twitter Support (@TwitterSupport) July 15, 2020
दुनिया के दिग्गजों का ट्विटर अकाउंट हैक हो जाने के बाद ट्विटर ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह सावधान करने वाली घटना थी। इसकी जांच कर रही है।