Gold Rate : चांदी की चांदी, सोना हुआ सस्ता

चांदी हुई 100 रुपए महंगी, सोने की कीमत 48,060 रुपये से गिरकर 47,900 रुपये हुई

Publish: Jun 29, 2020, 01:37 AM IST

सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने का भाव 48,060 रुपये से गिरकर 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया है। वहीं चांदी की कीमत 47,600 रुपये से बढ़कर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

इन दिनों कोरोना संकट के कारण देश की इकोनॉमी बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में निवेशक सोने में इन्वेस्टमेंट को बेहतरीन विकल्प मान रहे हैं। सोने की कीमतों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोने की कीमतें आसमान छूने लगी थीं, लेकिन अब पिछले चार दिनों से सोने के दामों में लगातार कमी देखी जा रही है।

ग्लोबल मार्केट में मंदी के कारण दामों में आई गिरावट

ग्लोबल मार्केट में छायी मंदी के बीच सोना सस्ता हो रहा है। शनिवार को लगाता चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को सोने का भाव 48,060 रुपये से गिरकर 47,900 रुपये प्रतिग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई । चांदी 47,600 रुपये से बढ़कर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई । नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है, जबकि चेन्नई में यह 46,180 रुपये है। गौरतलब है कि मुंबई में सोने की कीमत 47,250 रुपये और चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,390 रुपये हैं।

सोने की कीमत में आई 0.3 फीसदी की कमी

पिछले दिनों सोने की कीमतों में 0.3 प्रतिशत की कमी देखने को मिली थी। देश के 14 सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत का औसत रेट बताने वाली इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को सोने की कीमत में 94 रुपए की गिरावट आई। 24 कैरेट गोल्ड रेट दर्ज की गई गिरावट के बाद सोना 48043 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 47944 रुपए से गिरकर 47851 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

पिछले दिनों सोने का दाम पिछले 8 साल में सबसे ज्यादा के स्तर तक पहुंच गया। इस सप्ताह सोने की कीमतों में 1779.06 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गए थे। वहीं प्लेटिनम के दाम में 0.1 प्रतिशत की कमी देखने को मिली और इसके दाम 801.42 डॉलर तक पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की कीमते 17.74 डॉलर पहुंच गई हैं।