इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर फ्लेयर बम से हमला, डिफेंस मिनिस्टर बोले- रेड लाइन क्रॉस कर दी

एक महीने में बेंजामिन नेतन्याहू के घऱ पर ये दूसरा हमला हुआ है। गनीमत रही कि इस बार भी हमले के वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार घऱ पर मौजूद नहीं था।

Updated: Nov 17, 2024, 03:25 PM IST

तेल अवीव। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित घर पर एक बार फिर से हमला हुआ है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, प्रधानमंत्री के घर की तरफ 2 फ्लेयर दागे गए, जो घर के आंगन में गिरे। इजराइली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। हमला कहां से हुआ और किसने किया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है।

इस मामले को लेकर इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल कैट्ज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। रक्षा मंत्री ने इज़रायली खुफिया एजेंसी शिन बेट और इज़रायल पुलिस के साथ-साथ सभी कानून प्रवर्तन और न्यायिक एजेंसियों से इस गंभीर मामले की तुरंत जांच करने और जरूरी कदम उठाने को कहा है। 

कैट्ज़ ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हल्के बम दागना सभी रेड लाइंस को क्रॉस करना है। इज़रायल के प्रधानमंत्री के लिए यह संभव नहीं है, जिन्हें ईरान और उसके गुर्गों से खतरा है जो उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें घर से भी ऐसी ही धमकियाँ मिल सकती हैं।

बता दें कि इससे पहले 19 अक्टूबर को नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह ने हमला किया था। तब एक ड्रोन नेतन्याहू के घर के पास एक इमारत पर गिरा। कोई हताहत नहीं हुआ था। उस समय भी नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे।

यरुशलम पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्‍योरिटी एक्‍सपर्ट का मानना है क‍ि इजराइल को लंबी दूरी की मिसाइल को नाकाम करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आती। लेकिन कम दूरी के रॉकेट या फिर ड्रोन को पकड़ने में सुरक्षा सिस्टम नाकाम साबित हो रहा है। पिछली बार जब नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला हुआ था, तब सिर्फ एक ड्रोन को मार ग‍िराने के लिए इजराइल को चार लड़ाकू विमान और एक मिसाइल छोड़ने पड़े थे।