Lockdown 5.0 : 1 जून से, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह में मंथन

coronavirus india : गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्‍हें राज्यों से मिला फीडबैक बता दिया है।

Publish: May 30, 2020, 06:40 AM IST

Photo courtesy : navjivan
Photo courtesy : navjivan

31 मई को lockdown4.4 अंतिम दिन है। 1 जून से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्‍या रणनीति अपनानी है इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह विभिन्‍न प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों से बात कर चुके हैं। गृहमंत्री शाह ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्‍हें राज्यों से मिला फीडबैक बता दिया है। अब लॉकडाउन 5.0 को लेकर गाइड लाइन बन रही है। माना जा रहा है कि गाइड लाइन में स्‍कूल, कॉलेज,मंदिर आदि स्‍थानों पर शर्तों के साथ आवाजाही शुरू की जाएगी। मुख्‍य ध्‍यान सबसे अधिक संक्रमित क्षेत्रों पर होगा। यानि रेड जोन में सख्‍ती को कम किया जा सकता है।

Click  Lockdown 5.0 : लॉकडाउन 5.0 में ज्‍यादा छूट, खुलेंगे बाजार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकांश राज्‍यों के सीएम ने गृहमंत्री से कहा है कि लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ जारी रखना चाहिए। अब केंद्र तय करेगा कि राज्‍यों में किस तरह की कितनी छूट दी जानी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देश में 24 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन 4.0 दो दिन बाद यानी 31 मई को खत्म हो रहा है। लॉकडाउन के चौथे चरण में काफी ढील दी गई और कई फैसले राज्यों पर छोड़ दिए गए थे। पांचवें चरण में यह ढील और बढ़ा दी जाएगी।

गृहमंत्री शाह की मुख्‍यमंत्रियों से चर्चा के पहले केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ 13 सर्वाधिक प्रभावित शहरों के नगर निगम आयुक्तों की बैठक कर स्थिति की व्यापक समीक्षा की है। माना जा रहा है कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 13 शहरों  

मुंबई, चेन्नई, दिल्ली/नई दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता/हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चैंगलपट्टू, तिरुवल्लूर पर लॉकडाउन 5.0 का फोकस होगा।