MODI 2.0 : पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखी देशवासियों के नाम चिट्ठी

पीएम नरेंद्र मोदी ने coronavirus संकट से बाहर आने का भरोसा जताते हुए लिखा है कि भारत ने इस संकट के दौर में संगठित होकर पूरे विश्व को अचंभित किया है।

Publish: May 30, 2020, 10:58 PM IST

Photo courtesy : moneycontrol
Photo courtesy : moneycontrol

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का शनिवार को एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर मोदी ने देशवासियों के नाम चिट्ठी लिखी है। उन्होंने बताया कि यह विपदा नहीं होती तो मैं आपलोगों के बीच आता पर परिस्थितियां अनुकूल न होने के कारण यह चिट्ठी लिख रहा हूं। पत्र में उन्होंने धारा 370, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, जीएसटी जैसे मुद्दों का उल्लेख कर सरकार की उपलब्धियों पर जोर दिया। पीएम ने संकट से बाहर आने का भरोसा जताते हुए लिखा है कि भारत ने इस संकट के दौर में संगठित होकर पूरे विश्व को अचंभित किया है।

देशवासियों के नाम लिखे पत्र में मोदी ने लिखा है कि भारत ने पड़ोसी मुल्क पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर विश्व में अपना लोहा मनवाया है। पीएम ने लिखा, 'भारत ने अपना लोहा सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से दिखाया है। साथ ही दशकों से चली आ रही वन रैंक वन पेंशन (OROP), वन नेशन वन टैक्स के रूप में जीएसटी और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन जैसी पुरानी मांगों को भी पूरा किया है। पिछले पांच वर्षों में भारत ने प्रशासनिक बाधाओं, भ्रष्टाचार व कुशासन की बेड़ियों से खुद को आजाद किया है। 2014-19 के बीच भारत का कद पूरी दुनियां में काफी बढ़ा है वहीं गरीबों के मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी हुई है। आज 130 करोड़ भारतीय विकास की इस गाथा में खुद को भागीदार मानते हैं।

ट्रिपल तलाक को कूड़े के ढ़ेर में डाला

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में ट्रिपल तलाक को कूड़े के ढ़ेर में डालने की बात कही है। पत्र में उन्होंने कहा, 'पिछले एक साल में कई फैसलों के बारे में काफी चर्चा हुई है। अनुच्छेद 370 हटाने से भारत में एकता व अखंडता का सिंद्धान्त आगे बढ़ा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसलों ने सदियों से चले आ रहे विवादों को खत्म किया है। ट्रिपल तलाक जैसे अमानवीय व्यवस्था को हमने कूड़े के ढेर में फेंकने का काम किया है वहीं नागरिकता कानून में बदलाव भारत की करुणा व सबको साथ लेकर चलने की भावना का प्रतीक है। हमने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को नियुक्त कर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल को बढ़ाया है। मोदी ने दावा किया कि पिछले एक साल में उनकी सरकार ने 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 72 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा राशि जमा करवाए हैं।

कामकाज के मामलों में दशकों पुरानी रिकॉर्ड तोड़े

देश के नाम पत्र में मोदी ने कामकाज के मामलों में दशकों पुरानी रेकॉर्ड तोड़ने की बात कही है। उन्होंने सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 7 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को आर्थिक मदद देने का दावा किया है। पीएम ने कहा, 'हाल ही में सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए बिना गारंटी के लोन की रकम को बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख रुपए तक किए गए साथ ही आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए 400 नए एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों के निर्माण की शुरुआत की गई है। हमारी संसद ने कामकाज के मामलों में दशकों पुरानी रिकार्ड्स तोड़े हैं। नतीजन हमने कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, चिट फंड लॉ, महिला सुरक्षा से जुड़े कानून और बच्चों व दिव्यांगों से जुड़े कानून को पास किया है।

पत्र के आखिर में मोदी ने लिखा है कि राष्ट्रहित से जुड़े ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र करने में इस पत्र की फेहरिस्त बहुत लंबी हो जाएगी लेकिन मैं कह सकता हूं की हर साल प्रतिदिन हमारी सरकार ने फैसले लेने व उसे लागू करने में पूरी ताकत से काम किया है।