Indo-China border conflict : चुप्‍पी तोड़ें PM narendra modi

भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद को लेकर सरकार की चुप्पी से अटकलों को बल मिल रहा है। ऐसे में सही स्थिति के बारे में सरकार को देश को बताना चाहिए।

Publish: May 30, 2020, 02:36 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन के साथ सीमा पर स्थित को लेकर सरकार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद को लेकर सरकार की चुप्पी से अटकलों को बल मिल रहा है। ऐसे में सही स्थिति के बारे में सरकार को देश को बताना चाहिए।

राहुल ने ट्वीट किया, 'चीन के साथ सीमा पर हालात को लेकर सरकार की चुप्पी से संकट के समय बड़े पैमाने पर अटकलों व अनिश्चितता को बल मिल रहा है। सरकार को सामने आकर स्पष्ट करना चाहिए और जो हो रहा है उसके बारे में भारत को बताना चाहिए।'

Click  Indo-China border conflict : ट्रंप ने कहा अच्छे मूड में नहीं हैं मोदी

कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि भारत-चीन सीमा पर मौजूदा गतिरोध को लेकर पारदर्शिता की जरूरत है। बता दें कि बीते पांच मई को पूर्वी लद्दाख में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई थी जब करीब 250 चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद स्थानीय कमांडरों के बीच बैठक के बाद ही दोनों पक्षों में कुछ सहमति बन सकी। घटना में भारतीय और चीनी पक्ष के करीब 100 सैनिक घायल हो गए थे।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">The Government’s silence about the border situation with China is fueling massive speculation and uncertainty at a time of crisis. <br><br>GOI must come clean and tell India exactly what’s happening.<br><br> <a href="https://twitter.com/hashtag/ChinaIndiaFaceoff?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ChinaIndiaFaceoff</a></p>&mdash; Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1266242029354233856?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

भारत ने कहा है कि चीनी सेना लद्दाख और सिक्किम में एलएसी के साथ अपने सैनिकों द्वारा सामान्य गश्त में बाधा डाल रही है। साथ ही भारत ने बीजिंग की उस बात का भी खंडन किया जिसमें उसने कहा था कि दोनों सेनाओं के बीच बढ़ते तनाव को चीनी सेना की तरफ से भारतीय सेनाओं द्वारा भड़काया गया था।

वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने की पेशकश की है।