Coronavirus Vaccine : रूस कर रहा है कोरोना वैक्सीन का डेटा चोरी करने का प्रयास

West Allegations : ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा ने यह आरोप लगाया है। अमेरिका को शक है कि रूस की सरकारी हैकिंग एजेंसी कर रही है बौद्धिक संपदा की चोरी

Publish: Jul 19, 2020, 06:24 AM IST

Photo Courtesy : news18
Photo Courtesy : news18

ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा ने आरोप लगाया है कि रूस कोविड-19 का टीका विकसित करने में जुटे अनुसंधानकर्ताओं से इस बारे में सूचना चोरी करने का प्रयास कर रहा है। तीनों देशों ने 16 जुलाई को आरोप लगाया कि हैकिंग करने वाला समूह ''एपीटी29'' कोरोना वायरस के टीके को विकसित करने में जुटे अकादमिक और चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों में हैकिंग (डिजिटल सेंधमारी) कर रहा है। साथ ही कहा कि कोजी बियर नाम से भी पहचाने जाने वाला यह समूह रूस की खुफिया सेवा का हिस्सा है।

खुफिया अधिकारी लगातार हो रही इस सेंधमारी को बौद्धिक संपदा की चोरी के तौर पर देख रहे हैं। वे इसे टीके के अनुसंधान में केवल रूकावट नहीं मानते हैं। सबसे पहले ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र ने इस संदर्भ में घोषणा की। ब्रिटेन ने ही अमेरिका और कनाडा के विभागों के साथ इस विषय में समन्वय स्थापित किया था।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि क्या कोई सूचना वाकई में चोरी की गई लेकिन ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र ने कहा कि माना जाता है कि किसी की व्यक्तिगत गोपनीय सूचना के साथ समझौता नहीं किया गया।

वाशिंगटन ने कोजी बीयर हैकिंग समूह के बारे में पहचान की थी कि यह कथित तौर पर रूसी सरकार से संबंधित दो हैंकिंग समूह में से एक है। इसने डेमोक्रटिक नैशनल कमेटी के कम्प्यूटर नेटवर्क में सेंधमारी की थी और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले ईमेल चोरी किए थे।