तालिबानी गोलियों के शिकार हो रहे निर्दोष नागरिक, दीवार चढ़ एयरपोर्ट में घुसते व्यक्ति को मारी गोली, वीडियो वायरल
तालिबान ने पार की क्रूरता की पराकाष्ठा, देश छोड़कर भागने की जद्दोजहद में लगे निर्दोष नागरिकों को बनाया निशाना, संयुक्त राष्ट्र संघ ने जताई चिंता

काबुल। अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में कब्जे के बाद तालिबानी आतंकियों ने क्रूरता कि पराकाष्ठा पार कर दी है। तालिबान से बचकर बदहवास भाग हवाई अड्डों की ओर भाग रहे लोगों के हुजूम को तालिबान ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है। तालिबानी आतंक का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हवाईअड्डे की दीवार लांघ कर भीतर प्रवेश लेने की जद्दोजहद में लगा था। तभी पीछे से एक तालिबानी लड़के ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी।
अश्वका न्यूज द्वारा जारी किए गए इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट की दीवार को लांघने के लिए प्रयासरत एक व्यक्ति कैसे एक तालिबानी की गोलियों का शिकार हो जाता है और नीचे गिर जाता है। वीडियो जारी करते हुए न्यूज़ एजेंसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘तालिबान फाइटर ने काबुल एयरपोर्ट में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति पर गोली चलाई। देश की पिछली सरकार ने तालिबान से पुलिस के जैसे व्यवहार करने की अपेक्षा की थी। लेकिन ऐसा नहीं है। तालिबान व्यवहार की एक अलग भाषा बोलते हैं।’
Taliban Fighter shooting on a man trying to enter to the #kabulairport, He actually expected the Taliban to behave like the police of the previous Government, while No, Taliban speak another language of behavior. pic.twitter.com/3T8tcl4joY
— Aśvaka - آسواکا News Agency (@AsvakaNews) August 17, 2021
तालिबानी आतंक से बचने के हरमुमकिन प्रयास में हज़ारों अफ़गानी सोमवार सुबह से ही काबुल हवाईअड्डे पर जमघट लगाए हुए नजर आए। उन्हें उम्मीद थी कि वह अमेरिकी सेना के विमानों से देश की सीमा को पार कर अपनी जान सुरक्षित कर लेंगे। इस जद्दोजहद में जब विमान के भीतर जगह नहीं बची तो कई अफ़ग़ानियों ने अमेरिकी सेना के कार्गो विमान के पहियों में लटकना ही मुनासिब समझा।
यह भी पढ़ें: तालिबानी आतंकियों के समर्थन में खुलकर सामने आया पाकिस्तान, इमरान बोले, उन्होंने गुलामी की बेड़ियां तोड़ी है
तालिबान का खौफ इतना कि वे क्या कर रहे हैं, शायद ये सोचने समझने की ताकत उनकी खत्म हो गई थी। आखिरकार जैसे ही विमान हवा में पहुंचा हवा के थपेड़ों के आगे इनकी पकड़ ढीली हुई और वे गिरकर मर गए। देश में आतंक का आलम रविवार से अपने चरम पर पहुंचा जब तालिबान ने राजधानी काबुल पर कब्ज़ा जमाने के बाद यह ऐलान किया कि बरसों पुराना युद्ध अब खत्म हो चुका है और राष्ट्रपति भवन हमारे कब्जे में है।
हम आंख बंद नहीं कर सकते- यूएन
अफगानिस्तान के मुद्दे पर चल रही रक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि दुनिया हमें देख रही है। हम अफगानिस्तान की ओर देखते हुए भी आंख बंद नहीं कर सकते। गुटेरस ने दुनिया के सभी देशों से अपील करते हुए कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में वैश्विक आतंकवादी ख़तरे के ख़िलाफ़ दुनिया को एकजुट होना होगा।