बांग्लादेश में बेकाबू हुआ कोरोना, सोमवार से 7 दिन के लिये टोटल लॉकडाउन का ऐलान, आपताकालीन सेवाओं को छोड़कर सबकुछ होगा बंद

बांग्लादेश में एक दिन में मिले 6830 नए मरीज, 50 से ज्यादा की मौत, कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए सरकार ने लगाया 5 अप्रैल से 7 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन

Updated: Apr 03, 2021, 09:09 AM IST

Photo Courtesy: twitter
Photo Courtesy: twitter

ढाका। बांग्लादेश में सोमवार 5 अप्रैल से 7 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है। आपातकालीन सेवाओं के अलावा देशभर में सब कुछ बंद करने का ऐलान किया गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए शेख हसीना सरकार ने फैसला लिया है। बांग्लादेश में शुक्रवार को 6830 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख 24 हजार 594 हो गई है। कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 68,028 है।  

Bangladesh government has decided to enforce a seven-day lockdown from April 5th as coronavirus cases and deaths are surging across the country: Bangladesh media#COVID19

— ANI (@ANI) April 3, 2021

 

शुक्रवार को देशभर में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अब बांग्लादेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देश में सात दिन के लिए टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार ने बांग्लादेश की दूसरी बार टोटल लॉकडाउन का फैसला किया है। इससे पहले बांग्लादेश के ऑफिसों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने का आदेश दिया गया था, देश के सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और अन्य समारोहों पर पहले से ही रोक लगी है।

गौरतलब है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले साल 8 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मरीज मिला था। तब उसके लगभग दो हफ्ते बाद बांग्लादेश में टोटल लॉकडाउन किया गया था। अब कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद दोबारा 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है।