कोरोना संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, अभी दिख रहे हल्के लक्षण
लॉस वेगास में यूनिडोसयूएस सम्मेलन में भाषण से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिसकी रिपोर्ट में वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने इसकी जानकारी दी है। दरअसल लास वेगास में यूनिडोसयूएस सम्मेलन में भाषण से पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिसकी रिपोर्ट में जो बाइडेन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अभी उनको थकान और खांसी की शिकायत है जो कोरोना के हल्के लक्षण हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बताया कि अभी राष्ट्रपति जो बाइडेन में कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। वह अब डेलावेयर लौट आएंगे जहां पर वो खुद को सेल्फ क्वारंटीन करेंगे। राष्ट्रपति बाइडेन के डॉक्टर केविन ओ कॉनर ने बताया कि बाइडेन में अभी हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जैसे नाक बहना और खांसी। उन्हें थकान भी महसूस हो रही है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बाइडेन को एंटी वायरल दवा पैक्सलोविड दी गई है।
एक दिन पहले ही बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर उन्हें अनफिट घोषित करते हैं तो वे राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो जाएंगे। बाइडेन ने सार्वजनिक रूप से ऐसा पहली बार कहा है। बाइडेन से जब उनकी खराब सेहत को लेकर और राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए चल रही रस्साकशी के बारे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं तो यह एक समस्या है।
दो हफ्ते पहले आई एक्सियोस की रिपोर्ट ने बाइडेन की खराब सेहत पर कई सवाल उठाए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही काम कर पाते हैं। व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन रोजाना 6 घंटे ही बेहतर काम कर पाते हैं।