US Congress: एंटीट्रस्ट मामले में टेक कंपनियों के मालिक देंगे गवाही

फेसबुक, अमेजन, एपल और गूगल पर गलत तरीकों से अपने प्रतिद्वंदियों को दबाने का आरोप

Publish: Jul 08, 2020, 08:54 AM IST

अमेरिकी टेक कंपनियों के ऊपर लगे एंटीट्रस्ट आरोपों के बीच इन कंपनियों के मुखिया को अमेरिकी कांग्रेस के एक पैनल के सामने अपनी गवाही देनी होगी। ये गवाही  27 जुलाई को होगी, जब अमेजन, फेसबुक, गूगल और एपल के सीईओज़ को यहां प्रस्तुत होना होगा। यह कार्रवाई अमेरिकी कांग्रेस की अंतिम जांच से पहले हो रही है। इन चार सीईओज़ में जेफ बेजोस अमेजन, मार्क जुकरबर्ग फेसबुक, सुंदर पिचाई गूगल और टिम कुक एपल कंपनी के मालिक हैं। इन टेक कंपिनयों पर प्रतिद्वंदियों को गलत तरीके से रोकने का आरोप लगा है। चारों सीईओज़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यवाही में शामिल होंगे। छह जुलाई को अमेरिकी कांग्रेस की हाउस न्यायपालिका समिति ने यह घोषणा की है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार समिति के चेयरमैन डेविड सिसिलीन ने एक बयान जारी कर कहा, “जैसा कि हम शुरुआत से कह रहे हैं कि उनकी गवाही इस मामले की जांच को पूरा करने के लिए जरूरी है।” अमेरिका का न्याय विभाग भी इन चारों टेक कंपनियों की जांच कर रहा है। फेसबुक और अमेजन, फेडरल ट्रेड कमीशन का भी सामना कर रहे हैं। वहीं अमेरिका के स्टेट अटॉर्नी जनरल भी गूगल और फेसबुक की जांच कर रहे हैं।