आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत जमुई ने पेश की मिसाल, गांव में हुआ शतप्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन
शहडोल जिले की जमुई ग्राम पंचायत में 18 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोगों के वैक्सीनेशन का काम हुआ पूरा, टीके के पात्र 1855 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, सरपंच, उपसरपंच और प्रशासन की मेहनत रंग लाई

शहडोल। जिले के बुढार रोड स्थित जमुई ग्राम पंचायत ने प्रदेश में मिसाल कायम की है। यहां 18 साल से अधिक के शतप्रतिशत लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो गया है। इस आदिवासी बहुल गांव में 3180 लोग निवास करते हैं। जिनमें से 18 साल से ज्यादा की उम्र के 1855 लोग हैं। जमुई में 18 साल की उम्र से ज्यादा वाले सभी लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक दे दी गई है। आदिवासी इलाके के इस जमुई गांव में लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति भरोसा दिखाते हूए टीकाकरण करवा लिया है। गोंड-बैगा आदिवासियों की जनसंख्या वाले इस गांव के सरपंच और उपसरपंच ने घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक किया। इसमें स्थानीय प्रशासन ने भी उनकी मदद की। यह उन सबकी मेहनत का ही नतीजा है कि गांव के 18 साल से अधिक के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
दरअसल पहले ऐसा नहीं थी शहडोल जिला प्रशासन ने इलाके की ग्राम पंचायत में कई कैंप लगाए। लेकिन लोग थे कि टीका लगवाने को तैयार ही नहीं थे। इसके बाद प्रशासन ने ग्राम जमुई के सरपंच भैयालाल बैगा और उप सरपंच मीनू सिंह को समझाया। फिर उनके साथ कई सोशल वर्कर्स ने भी लोगों को जागरुक करने की बीड़ा उठाया। सभी ने मिलकर आदिवासियों को समझाने की हर संभव कोशिश की। लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का फायदा बताया और टीका लगवाने के लिए तैयार किया। अब जमुई गांव की प्रदेश में मिसाल बन चुकी है। इसकी तारीफ स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट के जरिए की है।
एक तरफ वैक्सीन को लेकर अफवाहें, दूसरी तरफ बैगा और गोंड आदिवासी बहुल जमुई ने कर दिखाया शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन#मेरी_वैक्सीन_मेरी_सुरक्षा @WelfareTribal @TribalAffairsIn @proshahdol pic.twitter.com/u3HCubYyHH
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) June 15, 2021
वहीं दूसरे जिलों की ग्राम पंचायतों में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में डर है, लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। भोपाल जिले की चार ग्राम पंचायतों के 13 गांवों में तो पंचायत की ओर से कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों का हुक्का पानी बंद करने की धमकी दी गई है। लोगों से कहा गया है कि अगर वे कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन नहीं लगवाएंगे तो उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
और पढ़ें :पंचायतों का फरमान कोरोना का टीका लगवाओ नहीं तो हुक्का पानी कर देंगे बंद
प्रदेश के हर जिले में टीकाकरण का काम तेजी से जारी है। अब सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। भोपाल में सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना है। भोपाल में 42,221 लोग ने टीका लगवाया है। भोपाल में करीब 180 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं।