Gwalior : 24 घंटों में 65 Corona पॉजिटिव

Corona in MP : पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कम पड़ी एम्बुलेंस

Publish: Jul 06, 2020, 02:22 AM IST

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कोरोना के मामलों में शनिवार को रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में इतनी भारी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए एम्बुलेंस कम पड़ गई जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में सात एम्बुलेंस मंगचा कर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 541 हो गया है।

ग्वालियर जिले में शुक्रवार को 31 कोरोना मरीज सामने आने के बाद शनिवार को 65 नए मरीज मिले हैं जिससे जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है। इसमें एक ही परिवार के 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि हजीरा चौक पर कपड़ा का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनके परिजनों का जांच हुआ जिसमें 11 अन्य लोग संक्रमित पाए गए। वहीं जिले के एक सोना कारोबारी के घर मे 8 लोग संक्रमित मिले थे जिसके बाद उनके शोरूम में कार्यरत कर्मियों की जांच हुई। जांच में 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बताया जा रहा है कि इनके संपर्क में काफी लोग आए हैं, प्रशासन फिलहाल उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहा है।