Indore: शिक्षाविद् अजय चौरड़िया कांग्रेस में शामिल
MP Congress: इंदौर के जाने माने शिक्षाविद् और समाजसेवी अजय चौरड़िया ने पीसीसी कार्यालय में ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

भोपाल/इंदौर। इंदौर के जाने माने शिक्षाविद् और समाजसेवी अजय चौरड़िया आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अजय चौरड़िया ने गुरुवार दोपहर पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।अजय चौरड़िया ने कहा है कि वे अब कांग्रेस के माध्यम से समाजसेवा करेंगे। चौरड़िया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और कांग्रेस नेता चंद्रप्रभाष शेखर की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
अजय चौरड़िया के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी
अजय चौरड़िया का पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि शिक्षाविद् और समाजसेवी अजय चौरड़िया द्वारा विभिन्न समाजों और संस्थाओं के माध्यम से पार्टी को काफी गति और मजबूती मिलेगी।