इंदौर में कल पौधरोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश, 12 घंटे में रोपे जाने हैं 11 लाख पौधे

इंदौर में 2,649 स्थानों पर कुल 51 लाख पौधे लगाने का अभियान चल रहा है और इनमें से 11 लाख पौधे रेवती निशानेबाजी रेंज के परिसर में रविवार को सुबह छह बजे और शाम छह बजे के बीच लगाए जाएंगे।

Updated: Jul 13, 2024, 07:24 PM IST

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक ही दिन में 11 लाख पाैधे रोपकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां पूरी हाे गई है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। पौधरोपण अभियान के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी इंदौर पहुंच चुकी है।

मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत 2,649 स्थानों पर कुल 51 लाख पौधे लगाने का अभियान चल रहा है और इनमें से 11 लाख पौधे सीमा सुरक्षा बल की रेवती निशानेबाजी रेंज के विशाल परिसर में रविवार को सुबह छह बजे और शाम छह बजे के बीच लगाए जाएंगे।

कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार दोपहर 12 बजे इंदाैर पहुंचेंगे। 12.15 बजे वे पितृपर्वत स्थित पितरेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। यहां दर्शन व पूजन के बाद एक पाैधा लगाएंगे। दाेपहर 12.40 बजे रेवती रेंज बीएसएफ परिसर पहुंचेंगे। यहां एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 11 लाख पाैधे लगाने के कार्यक्रम में शामिल हाेंगे। 

शाह दाेपहर 2.20 बजे भंवरकुआं स्थित जीएसीसी पहुंचेंगे। यहां 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस दाैरान वे तीन सेंटराें का शुभारंभ भी करेंगे। वहीं, शाम 4 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ की वेबसाइट पर उपलब्ध ब्योरे के मुताबिक असम के उदलगुड़ी में राज्य सरकार के वन विभाग ने पिछले साल 13 और 14 सितंबर के बीच 24 घंटों के भीतर 9,21,730 पौधे लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर में 12 घंटे के भीतर 11 लाख पौधे लगाने के अभियान की निगरानी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि रविवार को मौके पर मौजूद रहेंगे।