Bhopal: कोरोना पॉज़िटिव 5 घंटे सड़क पर लेटा रहा तब मिली एम्बुलेंस

दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट लेकिन अस्पताल में नहीं किया गया भर्ती, हालत बिगड़ी तो कोलोनी के बाहर सड़क पर सोए

Updated: Jul 29, 2020, 12:50 AM IST

भोपाल। कोरोना काल में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ जानलेवा खिलवाड़ करने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। उनके उपचार में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को राजधानी के बैरागढ़ इलाके से सामने आया। कोरोना से संक्रमित मरीज़ को पहले तो भर्ती नहीं किया। फिर सांस लेने की तकलीफ के कारण इलाज माँगा मगर किसी ने सुध नहीं ली। परेशान होकर वे घर के बाहर वाली सड़क पर सो गए। कई बार फोन करने के बाद भी कोई नहीं पहुँचा तो कालोनी वालों ने सड़क पर पड़े होने का वीडियो वायरल कर दिया। तब करीब पांच घंटे के बाद एम्बुलेंस उन्हें लेने आई। 

सीहोर निवासी कैलाश भारती बैरागढ़ के श्रद्धा नगर में रहते हैं। वे पेशे से एडवोकेट हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। दो दिन बाद सोमवार दोपहर तकरीबन 12 बजे उनकी घबराहट बढ़ गई। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद घबराहट और बेचैनी बढ़ गई। परेशान हाल में वे कॉलोनी की बाहर वाली सड़क पर लेट गए। इससे पहले कॉलोनी वालों ने खजूरी थाने को सूचना दे दी थी। कैलाश भारती के सड़क पर लेटे रहने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जा कर प्रशासन की नींद खुली और एम्बुलेंस कैलाश भारती को अस्पताल ले जाने पहुंची।