मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस में कटौती

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायलॉजी में कई पाठ कम किए, हटाए गए पाठों की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड होगी

Updated: Nov 17, 2020, 10:41 PM IST

Photo courtesy: Times now
Photo courtesy: Times now

भोपाल। कोरोना महामारी की वजह से पिछले करीब 9 महीनों से स्कूल बंद हैं। इसके मद्देनजर MPBSE याने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षा का कोर्स कम कर दिया है। बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के कोर्स से वे टॉपिक हटा दिए हैं, जिन्हें छात्र पिछली कक्षाओं में पढ़ चुके हैं। बोर्ड ने नवमीं और ग्यारहवीं में पढ़ चुके कोर्स को 10वीं और 12वीं क्लास से हटाने का फैसला लिया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दोनों कक्षाओं का 20 से 30 प्रतिशत कोर्स कम कर दिया है। जिन सब्जेक्ट का  सिलेबस कम किया गया है, उसे MPBSE की वेबसाइट पर अपलोड कर गाइडलाइन जारी की गई है। बोर्ड ने तीनों भाषाओं के कोर्स में कमी की है, हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलाजी और गणित जैसे सभी विषयों से दो से तीन लेसन कम कर दिए हैं।

बोर्ड ने इस बात का ख्याल रखा है कि कोर्स में से उन विषयों को ही हटाया जाए जिन्हें छात्र पिछली क्लासों में पढ़ चुके हैं। नवमीं में जो सिलेबस पढ़ा जा चुका है उसे 10वीं के सिलेबस से हटाया दिया गया है। वहीं  जबकि 11वीं में पढ़ चुके कुछ पाठ्यक्रम की यूनिट को 12वीं के विषयों में हटाया गया है। वहीं कटौती करते वक्त प्रतियोगी परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है। जो विषय प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं उन्हें नहीं  हटाया गया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 16 मार्च से स्कूल बंद हैं, कोविड-19 के चलते अभी तक स्कूल नहीं खोले जा सके हैं। 21 सितंबर से नवमीं से बारहवीं तक के स्कूलों को आंशिक रुप से खोलने की परमीशन दी गई है। जहां छात्र शिक्षकों से डाउट पूछने के लिए कुछ घंटों के  लिए स्कूल जा  सकते है।

मंडल आगामी दो-तीन दिनों में सभी क्लासेस का सिलेबस अपलोड करेगा। सबसे पहले 12वीं का सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड होगा, फिर 10वीं के सिलेबस को अपलोड किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के कोर्स के बाद 9वीं और 11वीं के सिलेबस में कटौती कर अपलोड किया जाएगा।

बोर्ड ने 12वीं में के हिन्दी विषय से कई कवियों और रचना कारों की रचनाओं को कम कर दिया है। पदावली (भक्ति)  मीरा बाई,भाई बहन (वात्सल्य) गोपाल सिंह नेपाली, गीत(प्रकृति चित्रण) जयशंकर प्रसाद, अरे तुम हो कालो के भी काल शौर्य और देश प्रेम बालकृष्ण नवीन, बसंत गीत - सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, वसन बासंती लेगी अमृत का घूंट - गजानन माधव मुक्तिबोध, नदी के द्वीप, अज्ञेय, मैं क्यों लिखता हूं (निबंध), रामनारायण उपाध्याय, रंगोली (निबंध), डॉ शिव प्रसाद सिंह, खेल (कहानी), जनेंद्र कुमार, नैनो टेक्नोलाजी (निबंध) संकलित, तन हुए शहर के तुम थक न बैठो (नवगीत) सोम ठाकुर, रहिमन विलास रहीम, जागो फिर एक बार - सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, नर से नारायण - बाबू गुलाबराय, तीन बच्चे (कहानी) - सुभद्रा कुमारी चौहान जैसे पाठ हटाने का फैसला किया गया है।

वहीं12वीं क्लास के अंग्रेजी विषय से हटाए गए पाठ द सिल्वर बॉक्स, इफ द वेल गोज ड्रॉइ, ए प्रेयर फॉर माई डॉटर, ऑन अम्ब्रेला मोरल्स, द लास्ट राइड टूगेदर, स्वामी एंड फ्रेंड्स, इंडिया विजन 2020, द फन दे हैड, इंडिया थ्रो अ ट्रैवर्ल्स आईज हटा दिया है। इसी तरह कामर्स और आर्ट्स के 12वीं के कोर्स में कटौती की जा रही है। जिसे वेबसाइट पर छात्रों के लिए अपलोड किया जाएगा। ताकि छात्र आने वाले परीक्षा की तैयारी कर सकें।