Bhopal Rape Case : श्‍यामला हिल्‍स में मौजूद प्‍यारे मियां के फ्लैट पर पहुंची पुलिस

Crime in Bhopal : मंगलवार दोपहर प्‍यारे मियां के अंसल प्लाज़ा के मकान पर अवैध निर्माण गिराती पुलिस

Publish: Jul 15, 2020, 08:42 AM IST

भोपाल। नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और रसूखदारों की पार्टियों में लड़कियों को भेजने के आरोपी अफकार अखबार के मालिक प्यारे मियां के खिलाफ मंगलवार को भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है वहीं प्‍यारे मियां के अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। गिननौरी में स्थिति फ्लेट को गिराने के लिए विस्‍फोटक का उपयोग होगा।

फरार आरोपी प्‍यारे मियां की खोज के लिए पुलिस ने 30 हजार का ईनाम घोषित किया है। उसकी तलाश की जा रही है इसबीच मंगलवार दोपहर पुलिस अंसल अपार्टमेंट श्‍यामला हिल्‍स स्थिति प्‍यारे मियां के फ्लैट पर पहुंची। पुलिस ने ताला तोड़ कर यहां की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को पता चला कि फ्लैट में प्यारे मियां ने डांस बार बना रखा था। यहां महंगी विदेशी शराब की बोतलें और हिरण का सिंग बरामद हुआ है।

उधर, अवैध संपत्ति की जांच के बाद पुराने एमएलबी कॉलेज के पास बने फ्लेट को तोड़ने का काम आज भी जारी रहा। इस भवन का जमींदोज करने के लिए जिला प्रशासन डाइनामाइट का इस्‍तेमाल करेगा। बिल्डिंग को डाइनामाइट से गिराने के लिए इंदौर से डाइनामाइट एक्‍सपर्ट को बुलाया गया है। वे बिल्डिंग का निरीक्षण करने के बाद इसे उड़ाने का अंतिम निर्णय लेंगे।

क्‍या है मामला

क्राइम ब्रांच ने रविवार को नाबालिग लड़कियों के देह शोषण का खुलासा किया था। गश्त के दौरान रात 3 बजे के दौरान रातीबड़ पुलिस को पांच नाबालिग लड़कियां घूमती फिरती मिली थीं। इन्‍हें पूछताछ के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द किया गया था। चाइल्ड हेल्प लाइन ने पूछताछ में पाया कि इन लड़कियों को पत्रकार प्यारे मियां अपनी असिस्‍टेंट स्वीटी विश्वकर्मा की मदद से शाहपुरा के विष्णु हाईट्स स्थित फ्लेट पर जन्मदिन की पार्टी मनाने ले गया था। फ्लैट पर प्यारे मियां द्वारा एक बच्ची का लैंगिग शोषण किया गया। चाइल्ड हेल्प लाइन को पूछताछ में अन्य लड़कियों ने बताया कि प्यारे मियां ने पहले भी उनका यौन शोषण किया था।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़कियों को पत्रकार प्‍यारे मियां अपनी असिस्‍टेंट स्वीटी विश्वकर्मा की मदद से पैसे का लालच दिया जाता था। इन लड़कियों को रईसों की पार्टियों में भी बुलाया जाता था और यदा कदा यौन शोषण किया जाता रहा है। चाइल्ड हेल्प लाइन की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने प्यारे मियां व स्वीटी विश्वकर्मा पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्‍न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी स्वीटी विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पत्रकार प्‍यारे मियां की तलाश के लिए टीम गठित की गई हैं। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।